पाक पर एयरस्ट्राइक के बाद एक लाइन के मैसेज में जयशंकर ने दुनिया के लिए लिखा संदेश

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) लॉन्च कर दुनिया को ये बता दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति जीरो टॉलरेंस की है. भारत इस तरह की गतिविधियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा और इसका मुंहतोड़ जवाब देगा. इसके साथ ही भारत के विदेश मंत्री ने अपने एक लाइन के मैसेज के जरिए दुनियाभर के देशों को भी ये संदेश दिया उनकी नीति भी आतंकवाद के खिलाफ ऐसी ही होनी चाहिए. विदेश मंत्री ने अपने इस मैसेज के जरिए उन देशों को भी आईना दिखाने की कोशिश की है जो पाकिस्तान जैसे देशों का साथ दे रहे हैं और उसका मनोबल बढ़ा रहे हैं. विदेश मंत्री का ये सख्त संदेश उन देशों को याद रखना चाहिए.
भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर 62 आतंकियों को ढेर कर दिया. साथ ही लश्कर और जैश के कई ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है
आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में साफ कर दिया कि पूरी दुनिया को भी आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस दिखाना चाहिए. हालांकि भारत अपने एक्शन से पहले ही ये बता चुका है कि उनकी नीति तो पहले से ही आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की है. पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के परिवार के लोग भी भारतीय सेना के पाकिस्तान पर लिए गए एक्शन से खुश हैं. इस कार्रवाई ने उनके जख्मों पर कुछ हद तक मरहम लगाने का काम जरूर किया है.
‘विश्व आतंकवाद के प्रति दिखाए जीरो टॉलरेंस’
सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जब बुधवार तड़के 1.30 बजे पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया तो पीएम मोदी बारीकी से इस पर अपनी नजर बनाए हुए थे. विदेश मंत्री ने भी अब दुनिया को बता दिया है कि भारत आतंकी गतिविधियां अपने देश में बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा. पूरी दुनिया को भी आतंक के खिलाफ अपनी नीति जीरो टॉलरेंस की रखनी चाहिए.
बता दें कि भारतीय सेना को इस साहस और पराक्रम भरे कार्य के लिए सिर्फ सरकार ही नहीं विपक्ष समेत पूरे देश का समर्थन मिल रहा है. विपक्ष के नेता भी सेना के साहस को सराह रहे हैं और इस एक्शन के लिए सरकार को अपना समर्थन दे रहे हैं.