पीएम नरेंद्र मोदी के लिए सचिन तेंदुलकर के इस ट्वीट ने जीत लिया लोगों का दिल
लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार सुबह मुंबई के बांद्रा बैंड स्टैंड बीच पर तकरीबन डेढ़ घंटे तक स्वच्छता मुहिम में योगदान दिया। सफाई अभियान की पीएम की मुहिम में सचिन तेंदुलकर ने सिर्फ रस्मअदायगी नहीं की बल्कि डेढ़ घंटे तक पसीना बहाया। सचिन के साथ ही शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने भी खूब पसीना बहाया। इस मौके पर सचिन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर आदमी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। सचिन ने कहा, “हमें यकीन नहीं हो रहा है कि बीच पर इतनी गंदगी है। हर एक फीट पर इतना कचरा दुख देता है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम से ना सिर्फ देश साफ होगा बल्कि स्वस्थ भारत होगा। हम जिसे अपनी भारत मां कहते हैं उसे गंदा कैसे कर सकते हैं।”
स्वच्छता के लिए सचिन के इस प्रयास पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि सचिन का स्वच्छ भारत अभियान की तरफ लगातार प्रतिबद्धता सराहनीय है। देश भर के लोग उनके प्रयासों से प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान में युवाओं द्वारा बड़े पैमाने पर भागीदारी देखकर खुशी हुई। हमारी युवा शक्ति मिलकर स्वच्छ भारत बनाएगी।