पुराने दोस्त से भिड़ पड़े सीएम सिद्धारमैया, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, विभिन्न राजनीतिक पार्टियां पूरे जोर-शोर से वोटरों को लुभाने के प्रयास में जुट गई हैं। इसी क्रम में कांग्रेस नेता और कर्नाटक के मौजूदा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया चुनाव प्रचार करने उतरे थे। लेकिन इस चुनाव प्रचार के दौरान अपने एक पुराने साथी से उनकी जमकर तू-तू-मैं-मैं हो गई। “मैं आपके लिए वोट नहीं करूंगा। मैं सिर्फ जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के लिए ही वोट करूंगा।” चामुंडेश्वरी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से यह किसी और ने नहीं, बल्कि उनके ही एक पुराने मित्र मारीस्वामी ने कहा।
सिद्धारमैया हला केसरी ग्राम पंचायत में चुनाव प्रचार करने गए हुए थे। यहां प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ने माइक पर अपने दो पुराने साथियों वीरभद्र और मारीस्वामी का नाम लिया। सीएम ने कहा, “मारीस्वामी कहां हैं? आप अपना हाथ ऊपर कीजिए। मारीस्वामी यहां आइए, आप वहां क्यों खड़े हैं? मैं आपके घर का दौरा करने आया हूं। आप बीजेपी की तरफ क्यों हैं?” उसी वक्त वहां मौजूद भीड़ में से किसी ने सिद्धारमैया से कहा कि मारीस्वामी ने जेडी (एस) ज्वाइन कर लिया है। उसी दौरान नाराज मारीस्वामी ने भीड़ में से आवाज देते हुए कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ नहीं हूं, मैं जेडी (एस) के साथ हूं।
फिर सिद्धारमैया ने मारीस्वामी को याद दिलाया कि वो भी पहले जेडी (एस) के साथ थे, लेकिन अब कांग्रेस के साथ हैं। उन्होंने अपने मित्र से भी कांग्रेस में आने के लिए कहा। लेकिन मारीस्वामी ने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद सिद्धारमैया ने कहा ठीक है, कांग्रेस में नहीं आओ, लेकिन मुझे वोट करो, क्योंकि आप जानते हैं कि भाजपा और जेडी (एस) एक साथ हैं।
सिद्धारमैया की इस बात पर उनके मित्र ने कहा, “नहीं, मैं आपके लिए वोट नहीं करना चाहता, कोई फर्क नहीं पड़ता वो किसके साथ हैं, मैं सिर्फ जेडी (एस) के लिए ही वोट करूंगा।” अपने पुराने साथी से यह जवाब सुनकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री नाराज हो गए। इसके बाद सिद्धारमैया ने अपने मित्र मारीस्वामी को वहां से चले जाने के लिए कहा। इस पर मारीस्वामी ने सिद्धारमैया को जवाब दिया, “मैं क्यों जाऊं, यह मेरा घर है, आप बाहर के हैं, आप जाइए।”