पुर्तगाली अधिकारियों से बोला अबू सलेम- जेल में नहीं देते चिकन, जबरन बना रहे शाकाहारी

मंगलवार को अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम से मिलने पुर्तगाली एंबेसी के अधिकारी मुंबई की तलोजा जेल पहुंचे। इन अधिकारियों से सलेम ने तलोजा जेल की शिकायत की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अबू सलेम ने कहा है कि यहां जेल में उसे काफी बोरियत महसूस होती है। सलेम ने ये भी कहा है कि जेल में मिलने वाले खाने में उसे चिकन भी नहीं दिया जाता है। बता दें कि अबू सलेम ने अपने जीवन को खतरे में बताया था जिसके बाद पुर्तगाल एंबेसी के अधिकारी मंगलवार को उससे मिलने तलोजा जेल पहुंचे थे। सलेम से मिलने के लिए उसकी भारतीय वकील सबा कुरैशी के साथ भारत में पुर्तगाली मिशन की उप प्रमुख सोफिया बटाला और अन्य पुर्तगाली राजनयिक के साथ कैदियों का इलाज करने वाले डॉक्‍टरों समेत जेल के एसपी, सीबीआइ ऑफिसर मौजूद थे। सलेम की वकील सबा कुरैशी ने कहा, ‘अबू सलेम ने बताया कि खाने की क्‍वालिटी काफी खराब होती है और उसे शाकाहारी भोजन खाना पड़ता है।‘

अबु सलेम ने पुर्तगाली अधिकारियों को बताया कि उसे अंधेरी कोठरी में अकेले रखा जाता है। उसके पास कोई बात करने के लिए नहीं है साथ ही उसे खराब क्वालिटी का खाना दिया जाता है। सलेम ने अपनी वकील से करीब ढाई घंटे बातचीत की। कयास लगाया जा रहा है कि वह भारत से पुर्तगाल जाने के लिए जरूरी कानूनी प्रक्रिया की जानकारी ले रहा था। बता दें कि भारत ने पुर्तगाल से संधि के आधार पर ही 11 नवंबर, 2005 को अबू सलेम का प्रत्यर्पण हासिल किया है। सूत्रों के अनुसार, 31 मई को अबू सलेम की ओर से उसकी पुर्तगाली वकील ‌फरेरा ने पुर्तगाल में लिस्बन कोर्ट में याचिका दायर की थी कि सलेम को भारतीय जेल में जान का खतरा है।

अबू सलेम हो चुकी सजा
2002: दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश निवासी कारोबारी अशोक गुप्ता से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में सलेम को 7 साल की कठोर कारावास
1993: मुंबई सिलसिलेबार बम धमाका मामले में विशेष टाडा अदालत ने उम्र कैद की सजा और 2 लाख रुपये का जुर्माना
1995: बिल्डर प्रदीप जैन हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *