पुलवामा अटैक शहीदों के परिजनों के लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी ने CM को सौंपा 37 लाख का चैक
जयपुर: राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से पुलवामा में शहीद हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों की सहायता के लिए गुरूवार को 37 लाख 17 हजार 574 रुपये की सहायता राशि का चैक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेंट किया गया. सुबह उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर दो अलग-अलग चैक भेंट किए गए.
इसमें से 27 लाख 17 हजार 574 रुपये की राशि यूनिवर्सिटी के शिक्षकों, कर्मचारियों द्वारा अपने वेतन में दी गई है. वहीं 10 लाख रुपये की राशि राविवि छात्रसंघ की ओर से भेंट की गई है. जो इस साल राविवि के सांस्कृतिक कार्यक्रम घूमर को नहीं करवाने का निर्णय लेने के बाद बची हुई थी.
मुख्यमंत्री को चैक भेंट करते समय उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, राविवि कुलपति आरके कोठारी, कुलसचिव विवेक कुमार, छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद जाखड़, शोध छात्र प्रतिनिधि रामसिंह सामोता सहित राविवि के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र पदाधिकारी मौजूद रहे.