पुलवामा: चटपोरा गांव में मुठभेड़ जारी, सुरक्षा बलों ने अब तक तीन स्थानीय आतंकी मारे
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 29 जून (शुक्रवार) सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। एएनआई के अनुसार, यहां के चटपोरा गांव की एक रिहाइशी इमारत में आतंकी छिपे हुए हैं। सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया। रिपोर्ट के अनुसार, तीनों स्थानीय आतंकी हैं जिनकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। सुरक्षा बलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में आठ प्रदर्शनकारी नागरिक घायल हो गए हैं। पुलवामा के थमुना गांव में सुरक्षाबलों के अभियान के दौरान पत्थरबाजी करने वाले प्रदर्शनकारियों की भीड़ सुरक्षाबलों से भिड़ गई, जिसमें आठ नागरिक घायल हो गए। एक नागरिक को गोली लगी है। सूत्रों के अनुसार, गोली लगने से घायल एक नागरिक रउफ अहमद को अस्पताल ले जाया गया है।
थमुना गांव में आतंकवादियों के उपस्थित होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने गांव को घेर लिया। सुरक्षाकर्मियों का घेरा कड़ा होते ही आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। प्रशासन ने अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए एहतियातन पुलवामा में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।
वहीं, शुक्रवार को ही कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि आतंकवादियों को त्रेहगम के पास तड़के 5.30 बजे हुई मुठभेड़ में मारा गया। कालिया ने कहा, “खुफिया सूचनाओं के आधार पर यह एक विशेष अभियान था और अब यह अभियान खत्म हो गया है।”