पूर्व कांग्रेस विधायक का दामाद है राम रहीम का बेटा, देखिए परिवार की तस्वीरें
संत राम रहीम को यौन शोषण मामले में दोषी पाए जाने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। सोमवार को उनकी सजा का फैसला भी हो जाएंगा। करीब पांच राज्यों और 36 डेरों में फैले बाबा के साम्राज्यों को अब उनके बाद उनकी बेटियां ही संभालती नजर आ सकती है।
डेरे की बात करे तो सच्चा सौदा की स्थापना शाह मस्ताना महाराज द्वारा की गई थी और संत गुरमीत सिंह को साल 1990 में महज 23 साल की उम्र में ही डेरा सच्चा सौदा का तीसरा प्रमुख नियुक्त किया गया था।
रेप और हत्या के मामले में सीबीआई की ओर से केस दायर किए जाने के बाद से ही संत राम रहीम ने 2007 में जसमीत को अपना उत्तराधिकारी बना दिया था।जसमीत की शादी पंजाब के कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह जस्सी की बेटी से हुई है और उनकी दो बेटियां हैं।
बताया जा रहा है कि राम रहीम के बाद डेरे की जिम्मेदारी उनके बेटे पर आ सकती है। उनकी चार संताने हैं जिनमें से तीन बेटियां अमनप्रीत कौर इंसा, हनीप्रीत कौर इंसा, चरणप्रीत कौर इंसा और बेटा जसमीत सिंह इंसा है।
राम रहीम की बेटी हनीप्रीत कौर एक एक्ट्रेस और डायरेक्टर हैं।