पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर एमएस धोनी, लक्ष्मण भी बोले- युवाओं को दें मौका
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस वक्त कुछ पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर हैं। राजकोट में शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए टी-20 मैच में एमएस धोनी के औसत प्रदर्शन को लेकर पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण और अजीत अगरकर ने कहा है कि अब टीम इंडिया को नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए।
वीवीएस लक्ष्मण का कहना है, ‘शनिवार को हुए मैच में जब विराट कोहली और धोनी क्रीज पर थे, तब धोनी स्ट्राइक विराट को दे रहे थे। कोहली की स्ट्राइक रेट 160 थी तो वहीं धोनी की स्ट्राइक रेट 80 थी, जो कि उस वक्त के लिए काफी नहीं था क्योंकि उस वक्त टीम इंडिया बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही थी। मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है कि टी-20 मैचों में एमएस धोनी नए खिलाड़ियों को मौका दें। ये अवसर युवाओं के लिए काफी जरूरी है, क्योंकि इसके जरिए वे इंटरनेशनल क्रिकेट में जगह बना सकते हैं। जबकि धोनी एकदिवसीय मैचों में अभी भी अच्छा कर रहे हैं।’
वहीं अजीत अगरकर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अब इंडिया को विकल्प तलाशना चाहिए, कम से कम टी-20 के लिए तो यह जरूरी है। हालांकि एकदिवसीय मैचों में धोनी के प्रदर्शन से टीम इंडिया संतुष्ट है। जब आप कप्तान होते हैं तब स्थिति अलग होती है, लेकिन केवल एक बल्लेबाज के तौर पर क्या भारत धोनी को याद करेगा, मुझे लगता है कि ऐसा नहीं होने वाला। केवल शनिवार के मैच में ही नहीं पिछले कई टी-20 मैचों में देखा गया है कि धोनी को क्रीज पर जमने के लिए काफी समय लग रहा है, लेकिन टी-20 मैचों में ज्यादा समय नहीं होता है। यहां कम समय में ही ज्यादा करना होता है। मैंने लोगों को ये कहते सुना है कि धोनी को अपने बल्लेबाजी का नंबर बदल लेना चाहिए, लेकिन धोनी इस बार 10वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए। टी-20 मैचों में कितने बार धोनी 10वें ओवर पर बल्लेबाजी करने आए, मुझे लगता है कि ऐसा कई बार हो चुका है।’
बता दें कि शनिवार को राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए दूसरे टी-20 मैच में भारत को 40 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में 10वें ओवर पर बेटिंग करने आए एमएस धोनी ने 37 गेंदों पर 49 रन बनाए, लेकिन शुरुआत उन्होंने काफी धीमी की थी। धोनी ने आखिरी के 19वें और 20वें ओवरों में तेजी दिखाते हुए रन बनाए, जबकि उन्होंने शुरुआत काफी धीमी की थी।