पूर्व राष्ट्रपति से फटकार पर ट्रोल हुए राजदीप सरदेसाई, प्रणब मुखर्जी की तारीफ कर रहे हैं ट्विटर यूजर्स
राजदीप सरदेसाई ने वैसे आजतक कई सौ इंटरव्यू लिए होंगे लेकिन पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का इंटरव्यू उन्हें भी हमेशा याद रहेगा। इंटरव्यू ले रहे राजदीप सरदेसाई पर प्रणब मुखर्जी इस कदर नाराज हुए कि राजदीप को इंटरव्यू के बीच में ही माफी मांगनी पड़ी। हालांकि राजदीप ने भी बेहतर पत्रकारिता का परिचय देते हुए इस वीडियो को खुद अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया और बिना कट लगाए इसे ऑनएयर भी किया। इंटरव्यू के दौरान बार बार राजदीप के टोकने से प्रणब मुखर्जी इस करदर नाराज हुए कि उन्होंने राजदीप को डांट लगाते हुए कहा कि मत भूलों की तुम पूर्ण राष्ट्रपति से बात कर रहे हो। जिसके बाद राजदीप ने फौरन अपने गलती मानते हुए मांफी मांग ली।
प्रणब ने कहा कि ”मुझे अपनी बात पूरी करने दीजिए। आप ये आदत मत रखिए। मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा कि आप एक पूर्व राष्ट्रपति को टोक रहे हैं। कृपया जरूरी शिष्टाचार बनाए रखें। टोकाटाकी न करें।’ इस पर राजदीप ने कहा, ‘जी, ठीक है।’ प्रणब दा ने इसके बाद राजदीप से कहा, ‘मैं टीवी पर आने के लिए बेचैन नहीं रहता हूं। आपने मुझे यहां बुलाया है। पहली बात तो आप अपनी आवाज ऊंची नहीं कर सकते हैं। मैं सवाल का जवाब दे रहा हूं।’ इसपर राजदीप ने माफी मांगते हुए खेद प्रकट किया और इंटरव्यू आगे बढ़ गया। राजदीप की इस डांट पर ट्विटर पर एक खास तबका बेहद खुश नजर आया और उन्होने इस वीडियो को जमकर रिट्वीट भी किया।