पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह बोले- कश्मीर में कुछ नहीं बदलेगा, ऐसे ही चलता रहेगा
देश के पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने कहा है कि जम्मू और कश्मीर में कुछ नहीं बदलेगा। राज्य में सब कुछ ऐसे ही चलता रहेगा। पूर्व विदेश मंत्री सोमवार (छह अगस्त) को न्यूज एजेंसी एएनआई से इस बारे में बातचीत कर रहे थे। वह बोले, “वे एक इंच नहीं देना चाहते हैं। यहां तक कि हमारी सेना भी कश्मीर में एक इंच नहीं देना चाहती है। ये ऐसे ही चलता रहेगा। आज जहां इमरान खान (पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री) पहुंचे हैं, वह सेना की वजह से हुआ है। हम साल 1970 से शांति से बहाल करने के प्रयासों में जुटे हैं। लेकिन पाकिस्तान की ओर से बार-बार अड़ंगे लगा दिए जाते हैं।”
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते काफी वक्त से तल्ख चले आ रहे हैं। आए दिन सरहद पर आतंकियों की ओर से घुसपैठ और गोलाबारी की जाती रहती है। इधर से भारतीय सुरक्षाबल भी उनका मुंहतोड़ जवाब देते हैं और तरह-तरह के ऑपरेशन चलाते रहते हैं। सिंह ने इससे पहले पाकिस्तान को लेकर कहा था कि वहां की सेना ही तय करेगी की कि इमरान की सरकार भारत से कब, किस तरह, कितनी और किन मसलों पर बातचीत करेगी।