प्रणब की फटकार पर ट्रोल हुए राजदीप तो दी सफाई- पूर्व राष्ट्रपति ने भी मुझसे मांगी माफी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जब राजदीप सरदेसाई को फटकार लगाई तो ट्विटर ने भी राजदीप की क्लास लगाई। बात आगे पहुंची तो राजदीप सरदेसाई सफाई भी देनी पड़ गई। राजदीप ने ट्वीट कर कहा कि मैं दुखी हूं कि मेरे दोस्त पूरा वीडियो देखे बिना ही प्रणबस्लैपराजदीप ट्रेंड करने लगे। राजदीप सरदेसाई ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया को मुद्दा बनाना गलत है। उन्होंने कहा कि जब इंटरव्यू खत्म हुआ तो पूर्व राष्ट्रपति ने भी उनसे माफी मांगी और अपनी तल्ख टिप्पणी के लिए सॉरी कहा। दरअसल जब प्रणब मुखर्जी के साथ राजदीप सरदेसाई का इंटरव्यू खत्म हुआ तो राजदीप ने कहा, ‘थैंक्यू प्रणब दा, आपसे सवाल पूछना सचमुच में विशेषाधिकार की बात है, आपका शुक्रिया।’ इसके बाद प्रणब दा ने कहा, ‘थैंक्यू राजदीप, और मैं आपके साथ थोड़ी सख्ती से पेश आने के लिए सॉरी बोलता हूं, थैंक्यू।’ इसके बाद राजदीप ने कहा कि कोई बात नहीं है सर आपकी प्रतिक्रिया को मैं सकारात्मक रूप से लेता हूं।’

राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने प्रणब मुखर्जी का 12 अक्टूबर को पहला इंटरव्यू लिया। इंटरव्यू के दौरान टोका-टोकी पर पूर्व राष्ट्रपति भड़क गये और राजदीप सरदेसाई को फटकार लगाई। प्रणब मुखर्जी ने कहा, ‘मुझे अपनी पूरी बात कहने दीजिए। आप अपनी ये आदत मत रखिए। मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि आप एक पूर्व राष्‍ट्रपति को टोक रहे हैं। कृपया शिष्‍टाचार बनाए रखें। टोकाटाकी न करें।’ इसके बाद राजदीप ने अपनी गलती मान ली और कहा, ‘जी ठीक है।’

एक यूजर ने राजदीप सरदेसाई की तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘राजदीप को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए कि उन्होंने इस पार्ट को इंटरव्यू से एडिट नहीं किया। हालांकि ये एक बड़ी चीज थी।’ इसका जवाब देते हुए राजदीप सरदेसाई ने कहा कि, ‘इसमें कोई बहादुरी वाली नहीं बल्कि ईमानदार होने की बात है यदि एक पूर्व राष्ट्रपति महसूस करते हैं कि उनसे एक विशेष तरीके से सवाल पूछा जाना चाहिए तो ये उनका विशेषाधिकार है, लेकिन लोगों को पूरा इंटरव्यू सुनना चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *