प्रद्युम्न हत्याकांड: तीन दिन की CBI कस्टडी में भेजा गया 11वीं क्लास का आरोपी छात्र

गुरुग्राम कोर्ट ने बुधवार को प्रद्युम्‍न की हत्या के मामले में रयान इंटरनेशनल स्कूल के 11वीं कक्षा के आरोपी छात्र को तीन दिन की सीबीआई कस्टडी में भेज दिया है। वहीं प्रद्युम्न के पैरेंट्स ने आरोपी छात्र को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। प्रद्युम्न के परिवार ने कहा, ‘हम उसके लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते हैं। उसे एक वयस्क की तरह फांसी पर लटकाया जाना चाहिए।’

बुधवार को रयान मर्डर केस में नया मोड़ आया। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रद्युमन की हत्या 11वीं के एक छात्र ने की थी। आरोपी छात्र चाकू लेकर आया था। हत्या की वजह शारीरिक शोषण नहीं पाई गई है। बल्कि आरोपी ने परीक्षा और पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग (पीटीएम) टालने के लिए उसे मौत के घाट उतारा था। सीबीआई ने इस मामले में कैमरे पर बयान देने से साफ इन्कार कर दिया। सीबीआई का कहना है कि छात्र की गिरफ्तारी करने से पहले 125 से ज्यादा स्टूडेंट्स और टीचर्स से पूछताछ की गई।

आठ सितंबर की सुबह गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युमन की हत्या हो गई थी, जिसका शव वहां के बाथरूम से बरामद किया गया था। आरोपी ने बर्बरता से मासूम का गला रेतकर घटना को अंजाम दिया था। सूचना पर पुलिस ने तब स्कूल के बस कंडक्टर अशोक को पकड़ा था, जिसे हत्यारा बताया गया था।

सीबीआई ने इस मामले में सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर एक छात्र को गिरफ्तार किया है। घटना के दौरान वह क्लिप में बाथरूम से बाहर आते नजर आ रहा है। वहीं, सीबीआई का कहना है कि मामले में गिरफ्तार किए गए कंडक्टर की इस हत्या में कोई भूमिका नहीं है। मंगलवार को गिरफ्तार किए गए छात्र के पिता ने इस बाबत पुष्टि की। न्यूज एजेंसी एएनआई से उसके पिता ने कहा, “बीती रात मेरा बेटा गिरफ्तार किया गया। उसने कोई जुर्म नहीं किया है, उसने माली और शिक्षकों को सूचना दी थी।” मामला ज्वलंत होते देख हरियाणा सरकार ने इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग की थी, जो 22 सितंबर को शुरू हुई। सुप्रीम कोर्ट ने इसी बीच सोमवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से रायन ग्रुप के तीन ट्रस्टियों की याचिका पर इस मामले में 10 दिनों के भीतर फैसला लेने के लिए कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *