प्रेम-प्रसंग में हत्या, माले विधायक पर केस दर्ज… पटना में सगे भाई-बहन की हत्या मामले में बड़ा खुलासा

बिहार की राजधानी पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के नदवा गांव में सगे भाई-बहन की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी. इसके पीछे प्रेम-प्रसंग की कहानी छिपी थी. इस दोहरे हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी (SIT) का गठन किया गया था. जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी शुभम कुमार (19 वर्ष) और उसके सहयोगी रोशन कुमार (19 वर्ष) ने मिलकर इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया.

किरासन तेल खरीदा और सीधे मृतक के घर गया
हत्या की रात शुभम ने एक दुकान से बोतल में किरासन तेल खरीदा और सीधे मृतक के घर की ओर गया. जब वह वहां पहुंचा, उस वक्त लड़की का भाई सो रहा था, जबकि लड़की जाग रही थी. शुभम ने पहले भाई को ईंट से कुचलकर मार डाला और फिर लड़की की भी निर्ममता से हत्या कर दी. इसके बाद दोनों ने घर का दरवाजा बंद किया और वहां से फरार हो गया.

शुभम और मृतका के बीच स्कूल के समय से प्रेम संबंध था. लेकिन परिवार वालों की असहमति के कारण दोनों अलग हो गए थे. हाल ही में शुभम को यह पता चला कि लड़की किसी और के संपर्क में है, जिससे वह बुरी तरह आहत हुआ. इसी आक्रोश में शुभम ने रौशन के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई. शुभम की सोच थी कि अगर वह मेरी नहीं हो सकती, तो किसी और की भी नहीं होगी.

रौशन की भूमिका हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने में
शुभम मृतका के घर अक्सर आया-जाया करता था और पहले से परिवार को जानता था. वहींं, रोशन और मृतका एक ही क्लास में पढ़ते थे. रोशन ने ही शुभम और मृतका की दोस्ती कराई थी. रौशन की भूमिका हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने में रही है. जिस दुकान से किरासन तेल खरीदा गया था, उस दुकानदार से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपी का घर घटनास्थल से करीब 3-4 किलोमीटर की दूरी पर है और वह पिछले एक हफ्ते से हत्या की योजना बना रहा था.

इस मामले में पुलिस ने माले विधायक गोपाल रविदास के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. हालांकि, उनके खिलाफ दर्ज केस के पीछे की विस्तृत जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है.