‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के लिए मिताली राज को मिले करीब 17,000 रुपए, BCCI पर फूटा फैन्स का गुस्सा

भारत ने महिला टी20 एशिया कप के पहले दो मैचों में जीत हासिल कर टूर्नामेंट का आगाज शानदार तरीके से किया है। भारत ने दोनों ही मैचों में एकतरफा जीत दर्ज कर विरोधियों को ध्वस्त करने का काम किया है। पहले मैच में रविवार को भारत ने मलेशिया को सिर्फ 27 रन पर आउट करके 142 रन की सबसे बड़ी जीत हासिल की। इस मैच में भारत की ओर से मिताली राज ने 69 गेंद में नाबाद 97 रन बनाए। इस शानदार पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मिताली की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया, लेकिन फैन्स मिताली की इस उपलब्धि को देख खुश कम और निराश ज्यादा नजर आए। दरअसल, ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के लिए मिताली राज को 250 यूएस डॉलर करीब 17,000 रुपए का चेक दिया गया। बता दें कि पुरुष क्रिकेट में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के लिए भारतीय खिलाड़ियों को महिलाओं से करीब दस गुना ज्यादा 1 लाख 60 हजार रुपए का ईनाम दिया जाता है।

बता दें कि आईपीएल के हर मैच में नई सोच के लिए हर मैच में कप्तान को स्टार प्लस नई सोच के लिए 1500 यूएस डॉलर करीब एक लाख रुपए का चेक दिया जाता था। मिताली के हाथ में 250 डॉलर का चेक देखते ही फैन्स बीसीसीआई पर कई तरह के सवाल उठाने लगे। सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा, ”ये आप उन्हें अवॉर्ड से सम्मानित कर रहे हो या फिर किसी चीज का डोनेशन दे रहे हो। वहीं एक फैन ने लिखा कि बीसीसीआई को शर्म आनी चाहिए”।

बता दें कि इस मैच में मलेशिया के छह बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 169 रन बनाये । सीनियर बल्लेबाज मिताली राज ने 69 गेंद में नाबाद 97 रन बनाए। इसके बाद मेजबान टीम सिर्फ 13.4 ओवर में आउट हो गई। पूजा वस्त्रकार ने सिर्फ छह रन देकर तीन विकेट लिए जबकि अनुजा पाटिल और पूनम यादव को दो दो विकेट मिले, उन्होंने एक भी रन नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *