फिर दिखा अमिताभ बच्चन का ‘कांग्रेस प्रेम’, प्रवक्ता मनीष तिवारी को किया फॉलो

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और कांग्रेस के बीच की दूरियां धीरे-धीरे कम होती नजर आ रही हैं। कुछ दिनों पहले कांग्रेस को ट्विटर पर फॉलो करने के बाद अब अमिताभ बच्चन ने पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी को भी फॉलो करना शुरू कर दिया है। मनीष तिवारी इस बात से बेहद खुश हैं और उन्होंने ट्वीट कर बिग को इसके लिए धन्यवाद भी कहा है। तिवारी ने कहा है कि यह उनके लिए बेहद सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा, ‘अमिताभ बच्चन सर, आपने मुझे ट्विटर पर फॉलो किया इसके लिए धन्यवाद। मेरे लिए यह बहुत सौभाग्य की बात है कि मुझे भारतीय सिनेमा के आइकोनिक सुपरस्टार को फॉलो करने का मौका मिला। बच्चन जी की फिल्में जब रिलीज होती थीं, तब हम पहले दिन का पहला शो देखते थे। ऐसा करते हुए ही हम बड़े हुए। सत्तर और अस्सी के दशक में चंडीगढ़ में बालकनी की टिकट 3 रुपए थी, आज के समय में इस बात पर विश्वास करना काफी मुश्किल होगा।’

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर कांग्रेस को फॉलो किया था। इस बात से कांग्रेस भी काफी खुश हुई थी और ट्विटर पर बिग बी को धन्यवाद दिया था। कांग्रेस ने कहा था, ‘अमिताभ बच्चन सर जी फॉलो करने के लिए धन्यवाद। हम आपको ‘102 नॉट आउट’ के लिए ऑल द बेस्ट भी कहते हैं। हमारे पास सेलिब्रेट करने का एक और कारण भी है। हमारे अब 4 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। सभी को धन्यवाद।’

दरअसल अमिताभ बच्चन और कांग्रेस के बीच 80 के दशक में रिश्ते काफी मजबूत हुआ करते थे। बिग बी ने कांग्रेस के माध्यम से ही राजनीति में कदम रखा था। उन्होंने 1984 में कांग्रेस की टिकट पर इलाहाबाद से 8वां लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी। उनकी राजीव गांधी से काफी गहरी दोस्ती थी, लेकिन बोफोर्स कांड के बाद अमिताभ बच्चन ने कांग्रेस से दूरियां बना ली थी। 1987 में दोनों केरास्ते अगल होने के बाद भी बिग बी ने राजीव गांधी से दोस्ती खत्म नहीं की थी। लगभग एक दशक तक दोनों परिवारों के बीच अच्छे रिश्ते थे, हालांकि 1996 में बिग बी ने गांधी परिवार से पूरी तरह से दूरियां बना ली थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *