फिर नरेंद्र मोदी के साथ जुड़े प्रशांत किशोर, बीजेपी की राजनीति में दखल नहीं

मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनाव प्रचार टीम में लौटने की खबर है। दैनिक भास्कर की एक खबर के अनुसार, प्रशांत किशोर सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव अभियान का जिम्मा संभालेंगे और भाजपा की रणनीति में उनका कोई दखल नहीं होगा। हालांकि खुद प्रशांत किशोर अभी पीएम मोदी की चुनाव प्रचार टीम से जुड़ने से इंकार कर रहे हैं। प्रशांत किशोर का कहना है कि ‘अभी मैं भाजपा के साथ नहीं हूं। जब जुड़ुंगा तो छिपाऊंगा नहीं।’ हालांकि भाजपा के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि प्रशांत किशोर भाजपा के साथ जुड़ चुके हैं, लेकिन आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस के लिए काम करने की वजह से खुलकर इस बात को स्वीकार नहीं कर रहे हैं।

बता दें कि प्रशांत किशोर साल 2012 में गुजरात विधानसभा चुनाव और साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी पीएम मोदी के चुनाव प्रचार के अहम रणनीतिकार रह चुके हैं। हालांकि साल 2014 में अमित शाह के साथ मतभेद के चलते प्रशांत किशोर ने भाजपा और पीएम मोदी से दूरी बना ली थी। इसके बाद प्रशांत किशोर ने बिहार में नीतीश कुमार के चुनाव अभियान की जिम्मेदारी संभाली। इसके अलावा साल 2016 में प्रशांत किशोर पंजाब में कांग्रेस के लिए भी काम कर चुके हैं। फिलहाल वह आंध्र प्रदेश में जगनमोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस का चुनाव अभियान संभाल रहे हैं।

खबरें आ रही हैं कि भाजपा अध्यक्ष चाहते हैं कि प्रशांत किशोर भाजपा की दलित समर्थक पार्टी की इमेज बनाने की तरफ काम करें। प्रशांत किशोर ने बीते कुछ महीनों में पीएम मोदी के साथ कई मुलाकात की हैं। इसके अलावा प्रशांत किशोर ने अभी से ही देश की जनता की नब्ज टटोलनी शुरु कर दी है। दरअसल वह अपनी वेबसाइट ‘नेशनल एजेंडा फोरम’ के जरिए लोगों से सवाल कर रहे हैं कि वो अपने नेता के रुप में किसे पसंद कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस सर्वे में पीएम मोदी अभी तक सबसे आगे हैं। माना जा रहा है कि ये पूरी कवायद प्रशांत किशोर साल 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *