फिल्म को सेंसर ने किया खारिज तो बोले डायरेक्टर- बोर्ड में अधिकतर सदस्य वापमंथी-कांग्रेसी
सेंसर बोर्ड पर ‘आपातकाल’ पर आधारित एक फिल्म को हरी झंडी ना देने का आरोप लगा है। फिल्म के डायरेक्टर यदु विजयकृष्णन के मुताबिक उन्होंने ‘ट्वेंटी वन मंथ्स ऑफ हेल’ नाम की एक डॉक्युमेंट्री बनाई है। मलयालम भाषा में बनी इस डॉक्युमेंट्री को केरल स्थित सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन CBFC ने हरी झंडी देने से इंकार कर दिया है। फिल्मकार का कहना है कि यह फिल्म देश में लगे आपातकाल पर आधारित है, और यह उनकी समझ से परे है कि फिल्म को क्यों रोका गया है। यदु विजयकृष्णन ने समाचार एजेंसी एजेंसी से कहा, ‘सेंसर बोर्ड ने मेरी फिल्म को पूरी तरह से रिजेक्ट कर दिया है, उन्होंने कोई सुधार भी नहीं बताया, सिर्फ इसे खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वे इस रिपोर्ट को मुंबई मुख्यालय एक पुनर्समीक्षा कमेटी के पास भेजा जाएगा। फिल्म के डायरेक्टर का कहना है कि बीजेपी पर फिल्मों को हरी झंडी ना देने का आरोप लगता है, लेकिन यहां तो बोर्ड के अधिकतर सदस्य वामपंथी और कांग्रेसी हैं।
यदु विजयकृष्णन ने बताया, ‘बीजेपी पर आरोप लगता है कि वह फिल्म के क्षेत्र में अडंगा डालती है, लेकिन मेरी फिल्म लोकतंत्र को देश में पुनर्स्थापित करने में आरएसएस और जनसंघ के योगदान को दिखाती है। इस तर्क से हमारी फिल्म को सर्टिफिकेट मिल जाना चाहिए था, लेकिन सेंसर बोर्ड के ज्यादातर सदस्य वामपंथी और कांग्रेस के हैं।’ बता दें कि सेंसर बोर्ड पर पिछले महीनों में कई फिल्मों को सर्टिफिकेट नहीं देने का आरोप लगा है। इसमें चर्चित फिल्म पद्मावती, एस दुर्गा शामिल है।