फील्डिंग और विकेटों के बीच…’, जीत के बावजूद स्मृति मंधाना नहीं हैं खुश, बताया वर्ल्ड कप जीतने के लिए क्या करना होगा
Smriti Mandhana Statement After Victory Against Ireland Women Team: भारत दौरे पर आई आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम और भारतीय महिला टीम के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (15 जनवरी 2025) राजकोट में खेला गया. जहां मंधाना एंड कंपनी ने इतिहास रचते हुए 304 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की. मैदान में अपने साथियों का प्रदर्शन देख भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना काफी खुश नजर आईं. मैच के बाद उन्होंने अपने दिल की भावनाएं जाहिर करते हुए कहा, ‘मैं खुश हूं कि सभी लड़कियों (खिलाड़ियों) को खेलने का मौका मिला. बल्लेबाजों ने मैच के दौरान शतक और अर्धशतक लगाए. जेमी, हरलीन, प्रतीका, ऋचा के लिए वाकई बहुत खुश हूं. मैच के लिए हमने जैसी योजना बनाई थी. गेंदबाजों ने वैसा ही प्रदर्शन किया.’
मैच के दौरान स्मृति मंधाना ने एक कैच टपका दिया था. उन्होंने बातचीत के दौरान उसपर भी अपना जवाब दिया. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मेरे हाथों छूटे कैच को छोड़ दें तो यह एक परफेक्ट गेम था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने जाना और 400+ का रन बनाना बिल्कुल शानदार था. मैच के दौरान ऋचा और प्रतिका की बल्लेबाजी शानदार थी. गेंदबाजों ने 31वें ओवर में ही मैच को खत्म कर दिया. यह मजेदार था.’
मैच के दौरान शुरुआत से ही स्मृति मंधाना काफी आक्रामक नजर आईं. अपने आक्रामक रुख के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘यह हमारी योजना थी. मैं बस यह सोच रही थी कि ज्यादातर मुकाबलों में आप बाहर निकलकर हमला नहीं कर सकते हैं. यही वजह थी कि मैं कुछ शॉट्स आजमाने के बारे में सोच रही थी. कभी कभी यह आईडिया काम कर जाती है. कभी कभी नहीं. आज के दिन यह आईडिया काम कर गई.’
वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम को किन चीजों पर काम करना चाहिए? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘कई चीजें हैं. हम इस जीत का जितना आनंद लेना चाहते हैं. उतना ही वर्ल्ड कप के लिए तैयार भी रहना चाहते हैं. मैच के दौरान हमें फील्डिंग और विकेटों के बीच रनिंग पर काम करना होगा. 50 ओवर, 300 गेंदे, ये दो चीजें बहुत महत्वपूर्ण होंगी. अगर हम इन दो विभागों में अच्छे हैं तो हम टूर्नामेंट में कुछ विशेष कर सकते हैं.’