फुल्ल पटेल के वर्ली लैंड डील मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, इकबाल मिर्ची का करीबी हुमायूं मर्चेंट गिरफ्तार
मुंबई: वर्ली लैंड डील (Worli land deal) में ईडी (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची (Iqbal Mirchi) के करीबी हुमायूं मर्चेंट को गिरफ्तार किया है. इस मामले में ईडी एनसीपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) से पूछताछ कर चुकी है.
इससे पहले ईडी ने शुक्रवार (18 अक्टूबर) को मिर्ची के परिजनों व पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता प्रफुल्ल पटेल से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. जांच से जुड़े ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था, ‘पूछताछ के दौरान पटेल ने स्वीकार किया कि उन्होंने मिर्ची के परिवार के सदस्यों के साथ सौदे किए थे।’