फैंस के लिए बुरी खबर, भारत-अफगानिस्तान मैच पर बारिश का साया
असगर स्टानिकजाई के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान 14 जून से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के खिलाफ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलेगी। मुकाबले से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है। मैच के दूसरे और तीसरे दिन यानी 15 और 16 जून को बारिश की आशंका है, जिससे इन दोनों दिनों का खेल प्रभावित हो सकता है।
भारत के खिलाफ अफगानिस्तान टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने जा रही है। टीम में चार स्पिन गेंदबाजों को जगह मिली है। टीम में मुजीब उर रहमान, आमिर हमजा, राशिद खान और जहीर खान जैसे स्पिनरों को टीम में जगह मिली है। मुजीब और राशिद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल कर आ रहे हैं। राशिद उपविजेता बनी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का अहम हिस्सा थे तो वहीं मुजीब को किंग्स इलेवन पंजाब के साथ खेलने का मौका मिला था।
जहीर भी दो साल बाद वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स के साथ थे लेकिन उंगली में चोट के कारण वह आईपीएल से बाहर हो गए थे। वह इसी साल अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में खेलने वाली अफगानिस्तान टीम का हिस्सा थे। टीम की कमान असगर स्टानिकजाई को मिली है जो टेस्ट से पहले बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भी टीम की कमान संभालेंगे। अफगानिस्तान ने टी-20 के लिए युवा टीम का चयन किया है। टीम में अंडर-19 टीम के सदस्य दारविश रसूली को पहली बार चुना गया है। वहीं घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले नजीब ताराकई को 15 महीने बाद टीम में बुलाया गया है।
टीमें:
अफगानिस्तान: असगर स्टानिकजाई (कप्तान), जावेद अहमदी, इशानुउल्लाह, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, नासीर जमाल, रहमत शाह, हाश्तमुल्लाह शाहीदी, अफसर जाजई, मोहमम्मद नबी, राशिद खान, आमिर हमजा, सयैद शिरजाद, यामिन एहमदजाई, वफादार, जहीर खान।
भारत: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, करुण नायर, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, हार्डिक पांड्य, ईशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर, दिनेश कार्तिक