फिर से रिलीज होने लायक हैं अमिताभ बच्चन की ये 10 फिल्में
बॉलीवुड में यह सीक्वल्स का दौर है, यानि पुरानी कामयाब रह चुकी फिल्मों के दूसरे, तीसरे या चौथे पार्ट को नई कहानी और नए कलेवर के साथ बनाना। क्योंकि पिछली फिल्में कामयाब रही होती हैं तो नई फिल्मों को भी लोग देखने में दिलचस्पी दिखाते हैं। आज बिग-बी यानि अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर हम आपको उनकी ऐसी 10 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जो 90 के दशक में काफी कामयाब रही थीं और उन्हें यदि आज एक बार फिर से बनाया जाए तो बहुत संभव है कि वो बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करेंगी।
1969 में रिलीज हुई फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म थी और इसमें अमिताभ के काम की काफी तारीफ हुई थी। यदि इसे आज फिर से बनाया जाए तो लोग बेशक इसे देखना चाहेंगे।
1997 में आई अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और विनोद खन्ना की फिल्म अमर अकबर एंथनी उस वक्त की बेहद कामयाब फिल्म थी। यह तीन ऐसे सगे भाइयों की कहानी थी जो अलग-अलग धर्मों में पले-पड़े और अंत में जा मिले।
1976 में आई अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, शषि कपूर और नीतू सिंह अभिनीत फिल्म ‘कभी कभी’ के नगमे और कहानी दर्शकों को इतना पसंद आई थी कि यह उस दौर की अच्छी खासी हिट साबित हुई थी।
1979 में आई अमिताभ बच्चन और रेखा की इस फिल्म में अमजद खान विलेन की भूमिका में थे। राकेश कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक ठग की कहानी है जो थोड़ी कॉमिक और थोड़ी सीरियस थी।
1982 में रिलीज हुई ‘सत्ते पे सत्ता’ में अमिताभ बच्चन रेखा के साथ नजर आए थे। फिल्म 7 भाइयों की कहानी थी जिसमें अमिताभ ने सबसे बड़े भाई की भूमिका निभाई थी।
1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम’ में अमिताभ बच्चन के साथ, गोविंदा और रजनीकांत भी थे। इसके अलावा अनुपम खेर और कादर खान ने भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी।
1978 में रिलीज हुई प्रकाश मेहरा की निर्देशित फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ वह फिल्म थी जिसमें रेखा और विनोद खन्ना भी बिग-बी के साथ काम कर रहे थे। यह एक ऐसे अनाथ लड़के की कहानी थी जो बहुत रईस बन जाता है।
1973 में रिलीज हुई फिल्म अभिमान एक गायक की कहानी थी जो अपनी पत्नी को गायन के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है लेकिन फिर उसकी लोकप्रियता उसके पति के लिए जलन का विषय बन जाती है।
1978 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, हेमा मालिनी, संजीव कपूर और राखी गुलजार के अभिनय से सजी फिल्म त्रिशूल एक बिजनेस टायकून की अनोखी कहानी है।
1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘शक्ति’ में अमिताभ बच्चन के अलावा, दिलीप कपूर, स्मिता पाटिल, अनिल कपूर और राखी अहम भूमिकाओं में थीं। यह एक पुलिसवाले की कहानी थी जो गैंग्सटर्स के सामने झुकने से इनकार कर देता है।