बच्ची से छेड़खानी: सिंगर पापोन ने बयां किया दर्द और पूछा-अपना ही वीडियो क्यों पोस्ट करूंगा?
सिंगिंग रियलिटी शो में एक नाबालिग को जबरन किस करने के आरोपों में घिरे सिंगर पापोन ने बयान जारी कर अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने लोगों से इस मामले पर सोच-विचार करने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने करीबियों के साथ हमेशा बना रहता हूं। मेरे लिए 11 वर्ष की बच्ची भी किसी से अलग नहीं थी। याद रखिए मैंने ही फेसबुक लाइव किया था। मुझे आश्चर्य है कि मैं उस वीडियो को खुद ही प्रमोट क्यों करूंगा जिसको लेकर मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं। मेरा आप सभी से विनम्र आग्रह है कि इस मामले पर गौर फरमाते वक्त कुछ वक्त रुक कर सोचिए कि इससे इसमें शामिल लोगों को कितना नुकसान पहुंच सकता है। मेरी पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘इस मामले में एक छोटी बच्ची शामिल है, जिसकी पहचान किसी से छुपी नहीं है। हम दोनों का परिवार सिर्फ इसलिए तबाह हो जाएगा कि लोग तुरंत ही निष्कर्ष निकाल रहे हैं। हालांकि, इसका यह मतलब नहीं है कि मैंने गलती नहीं की है। मैंने अनायास ही ऐसा किया था, लेकिन आजकल के माहौल में बच्चियों को छूने की सलाह नहीं दी जा सकती है। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। आप मुझे मूर्ख कह कर आरोप लगाएं, लेकिन घिनौने नामों से न पुकारें।’ पापोन ने अपने बयान में बच्ची के पिता के बयान का भी उल्लेख किया है, जिन्होंने कहा कि सिंगर ने वैसा कुछ नहीं किया जिसे प्रचारित किया जा रहा है। नाबालिग बच्ची के पिता ने कहा, ‘पापोन मेरी बेटी के मेंटर और गार्जियन हैं। वह उसके करियर को आगे बढ़ाने के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं। वीडियो में जो भी दिखा वह जानबूझकर नहीं किया गया। इसे ज्यादा न फैलाएं।’
पापोन ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह एक नाबालिग बच्ची को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही सिंगर पापोन के खिलाफ नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट में शिकायत दर्ज कराई गई है। यहां तक की सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। दरअसल, पापोन सिंगिंग रियलिटी शो ‘द वॉइस इंडिया किड्स’ में बतौर जज की भूमिका में हैं। शो में पापोन के साथ शान और हिमेश रेशमिया भी हैं। पापोन ने अपने फेसबुक पेज पर होली स्पेशल का एक लाइव वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह एक नाबालिग लड़की को किस करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। सुप्रीम कोर्ट की वकील रुना भूयां ने नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट में शिकायत दी है। बता दें कि इस मामले में सिंगर के खिलाफ पॉक्सो के तहत कार्रवाई की जा सकती है।