बधाई संदेश में पुजारा का नाम भूले मास्टर ब्लास्टर, टि्वटर यूजर्स ने सचिन तेंदुलकर को किया ट्रोल

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया की शानदार जीत ने हर किसी का दिल जीत लिया। सोमवार को मैच के चौथे दिन ही भारतीय खिलाड़ियों ने श्रीलंका को धूल चटाते हुए एक पारी और 239 रनों से हराया था। भारत की इस शानदार जीत से खुश होकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी ट्विटर के जरिए पूरी टीम को बधाई दी, लेकिन उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई संदेश देना काफी महंगा पड़ गया, क्योंकि उनके ट्वीट की वजह से ट्विटर यूजर्स के एक धड़े ने उन्हें काफी ट्रोल किया। दरअसल तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में पूरी टीम को बधाई देने के साथ-साथ कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, मुरली विजय और आर अश्विन का नाम लिया, लेकिन चेतेश्वर पुजारा का उन्होंने नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा, ‘टीम इंडिया के ऊपर मुझे बहुत गर्व है। विराट कोहली, मुरली और रोहित ने शानदार खेला, वहीं अश्विन को 300 विकेट लेने के लिए बधाई। बहुत ही बढ़िया टीम!’ बस फिर क्या था तेंदुलकर द्वारा पुजारा का नाम नहीं लेने पर यूजर्स ने सवाल खड़े कर दिए। लोगों ने कहा कि आप चेतेश्वर का नाम कैसे भूल गए। एक ने ट्वीट कर कहा, ‘आपने टेस्ट में रीढ़ की हड्डी पुजारा का नाम नहीं लिया, आप भूल गए।’

sachin tendulkar

@sachin_rt

Feel so proud of our #TeamIndia players. Yet another outstanding performance from @imVkohli , @mvj888 , @ImRo45.. and @ashwinravi99 cleaning up with those 300 wickets. Well done, guys!

Joshua@Joshua_Jeyam
Replying to @sachin_rt and 4 others

Sir,You missing to Mention the Great wall @cheteshwar1 ?

Replying to @sachin_rt and 4 others

@cheteshwar1 also played well sir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *