बम्पर वैकेंसी! इन 21136 पदों पर नियुक्ति, शैक्षणिक योग्यता की कोई शर्त नहीं

राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग ने बड़े पैमाने पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्तियां 21 हजार से ज्यादा सफाई कर्मचारी पदों के लिए होनी है। आवेदन प्रक्रिया जारी है और अंतिम तिथि 15 मई 2018 है। कुल 21136 सफाई कर्मचारी पदों के लिए नियुक्ति होनी हैं। आवेदन करने के लिए न्यूनतम मापदंड निर्धारित किए गए हैं। जानते हैं इनके बारे में। पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का राजस्थान का निवासी होना अनिवार्य है। आयु सीमा भी तय है और सिर्फ 18 से 35 वर्ष की उम्र के लोग ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कोई न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता का मापदंड निर्धारित नहीं किया गया है। हालांकि एक वर्ष का अनुभव होने की शर्त है। आवेदन करने के लिए आपको शुल्क भी जमा करना होगा।

सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये और SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये का शुल्क भरना होगा। यह शुल्क आप डिमांड ड्राफ्ट/पोस्टल ऑर्डर के जरिए भर सकते हैं। उम्मीदवारों चयन दस्तावेजों के सत्यापन और लॉटरी के माध्यम से होगा। पदों पर आवेदन आप सिर्फ ऑफलाइन माध्यम से ही कर सकते हैं। इसके लिए आपको एप्लिकेशन फॉर्म भरकर उसके साथ संबंधित दस्तावेज देने होंगे। एप्लिकेशेन फॉर्म आप ऑनलाइन माध्यम से हासिल कर सकते हैं।

फॉर्म आप वेबसाइट www.lsg.urban.rajasthan.gov.in या https://dipronline.org/ से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं ऑफलाइन माध्यम से आप फॉर्म नगर निगम/ परिषद/ पालिका के नोटिस बोर्ड से हासिल कर सकते हैं। फॉर्म और संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपी आप आयुक्त/ अधिशासी/ नगर निगम/ परिषद/ पालिका पर जमा करा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 शाम 5 बजे तक का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *