बस्तर में गोलियों की जगह सुनाई दे रही स्कूल की घंटी…’ पंडुम कार्यक्रम में अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री को गौर मुकुट पहनाकर CM ने किया स्वागत

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दंतेवाड़ा में आयोजित बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उन्हें गौर मुकुट पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद शाह को कोंडागांव का प्रसिद्ध ढोकरा आर्ट भेंट किया. बस्तर पंडुम सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, जहां गोलियों की आवाज सुनाई देती थी अब वहां स्कूल की घंटी सुनाई देती है.’
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शाह जगदलपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए यहां पहुंचे दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे और मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना की.
माता की पूजा कर नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लिया- CM
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, ‘माता की पूजा कर संकल्प लिया है कि नक्सलवाद को खत्म करना है. 15 महीने से प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. गृहमंत्री के मार्गदर्शन में सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों से लड़ाई लड़ रहे हैं. नक्सली जब समाप्त हो जाएंगे तब देश-दुनिया के लोग यहां आएंगे.
बस्तर पंडुम में शामिल हुए 27 हजार कलाकार
उन्होंने कहा कि ओडिशा, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत अन्य राज्यों के 27 हजार कलाकार बस्तर पंडुम में शामिल हुए हैं. हम मोदी की गारंटी पूरी कर रहे हैं. विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग हैं उनके लिए पीएम जनमन योजना की शुरुआत की है. जिसके लिए सड़क बिजली पानी सब उन लोगों तक पहुंच रही है.
जहां गोली की आवाज आती थी, वहां अब स्कूल की घंटी सुनाई देती है- CM
सीएम साय ने कहा, ‘जहां भी सुरक्षा कैंप खुले हैं जहां पहले गोलियों की आवाज आती थी. वहां अब स्कूल की घंटियों की आवाज आ रही है.’
इधर, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर से एक साल में नक्सलवाद खत्म हो जाएगा.