बस खराब हुई तो पुलिसकर्मी ले गए बच्चों को एग्जाम दिलाने, जमकर हो रही तारीफ
श्रेया दास
बोर्ड परीक्षाएं छात्रों के लिए थोड़ी तनावपूर्ण तो होती ही हैं और इन इन परीक्षाओं के दौरान थोड़ी सी भी गड़बड़ होती है तो वो छात्रों के लिए बुरा सपना बन जाती है। ऐसा ही कुछ हैदराबाद के छात्रों के साथ हुआ, जब उन्हें परीक्षा केन्द्र लेकर जा रहा वाहन खराब हो गया। इससे छात्र परेशान हो गए और उन्होंने शायद मन ही मन यह मान लिया होगा कि अब वह एग्जाम में समय से नहीं पहुंच पाएंगे और हो सकता है कि उनका एग्जाम छूट भी जाए। लेकिन तभी हैदराबाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी छात्रों की मदद के लिए आगे आए और उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर परीक्षा केन्द्र तक लेकर गए।
यह घटना बुधवार की है, जब वहीं छात्रों को लेकर जा रही आरटीसी की बस रास्ते में ही खराब हो गई। इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी जो कि वहां पैट्रोलिंग कर रहे थे। परेशान छात्रों को देखकर उन्हें अपनी कार से परीक्षा केन्द्र छोड़कर आए। हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने फेसबुक पर भी वह तस्वीर शेयर की है, जिसमें पुलिसकर्मी छात्रों को स्कूल छोड़ने जाते दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट के साथ हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने लिखा है कि ‘एक नेक सोच के तहत इंस्पेक्टर श्रीनिवासुलु और उनकी टीम, जो कि बस के खराब होने के समय मौके पर मौजूद थी, ने तुरंत कारवाई करते हुए छात्रों को स्कूल पहुंचाया।’
खबर के अनुसार, छात्र एग्जाम सेंटर कुछ मिनट की देरी से पहुंचे, लेकिन उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी गई।