बांग्लादेश के ढाका में एयरफोर्स का फाइटर जेट कॉलेज के उपर क्रैश, कम से कम 1 की मौत- कई घायल

Bangladesh Air Force training jet crashed:बांग्लादेश वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान (ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट) सोमवार, 21 जुलाई की दोपहर क्रैश हो गया. यह F7 एयरक्राफ्ट था और यह ढाका के उत्तरी उत्तरा क्षेत्र में एक कॉलेज कैंपस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एपी की रिपोर्ट के अनुसार हादसे में कम से कम 1 व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए.
विमान दोपहर में ढाका के उत्तरा इलाके में माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के कैंपस में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, जहां बच्चे मौजूद थे. टेलीविजन फुटेज में दुर्घटनास्थल से आग और धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. बांग्लादेश सेना के जनसंपर्क कार्यालय (पब्लिक रिलेशंस ऑफिस) ने एक संक्षिप्त बयान में पुष्टि की कि क्रैश हुआ F7 BGI विमान बांग्लादेश वायु सेना का था. बांग्लादेश के रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा, “एक F-7 BGI ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट ने आज दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी और इसके तुरंत बाद कॉलेज कैंपस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.”
पुलिस के अनुसार, एम्बुलेंस और वायु सेना के हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर पहुंचे हैं.
दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई. उठता हुआ धुआं काफी दूर से देखा जा सकता था. आग बुझाने के लिए अग्निशमन सेवा के 8 यूनिट मौके पर पहुंचें. bdnews24 ने फायर सर्विस सेंट्रल कंट्रोल रूम के ड्यूटी ऑफिसर लीमा खानम के हवाले से कहा, “ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट डायबारी में माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हमारी टीम ने एक शव बरामद किया है. वायु सेना ने चार घायलों को बचाया और उन्हें अपने साथ ले गई.” मृतक की पहचान की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. पायलटों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.