बालों को घना और मजबूत बनाता है यह आयुर्वेदिक तेल, हफ्ते में एक बार जरूर करें इस्तेमाल
बालों को रूखेपन से बचाने के लिए हफ्ते में एक बार तेल से नरिश किया ही जाता है। बालों की सेहत के लिए यह जरूरी भी होता है। ऐसे में सवाल उठता है कि इसके लिए कौन से तेल का इस्तेमाल बेहतर होता है। नीलगिरि का तेल बालों की अच्छी सेहत के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। यह बालों की हर समस्या का समाधान कर देता है। इसके अलावा यह त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। थकान, बदनदर्द, कीड़े आदि के काटने पर, खांसी, बंद नाक और कई तरह के रोगाणुओं को खत्म करने में नीलगिरि का तेल बेदह फायदेमंद होता है। तो चलिए, आयुर्वेद के इस बेहतरीन नुस्खों के और फायदों के बारे में जानते हैं।
त्वचा को प्रदूषण से बचाने के लिए – प्रदूषण त्वचा के लिए हानिकारक होता है, इसमें कोई दो राय नहीं है। इसके अलावा वायुमंडल की नमी भी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचाती है। नमी की वजह से सूक्ष्म जीवाणु हमारी त्वचा को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं। नीलगिरि का तेल एंटी-बैक्टीरियल होता है। यह त्वचा के हर तरह के संक्रमण को दूर करता है। मुलायम और दागरहित त्वचा के लिए नीलगिरि के तेल का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद है। इससे जलन में आराम मिलता है। साथ ही यह मांसपेशियों के दर्द को दूर करने में भी सहायता करता है।
बालों के लिए नीलगिरि का तेल – बालों की सेहत के लिए नीलगिरि के तेल का बहुत महत्व है। इसके एंटीफंगल गुण बालों को हर तरह के संक्रमण से बचाते हैं। यह सिर के रोमछिद्रों को खोलते हैं और बालों को जड़ से पोषण देने का काम करते हैं। नीलगिरि का तेल लगाने से बाल घने होते हैं और सिर की खुजली से भी राहत मिलती है।
ऐसे करें इस्तेमाल – नीलगिरि का तेल एसेंशियल ऑयल है इसलिए बेहद गाढ़े रूप में होता है। ऐसे में आप 2-3 बूंद नीलगिरि के तेल को किसी हल्के तेल या फिर जैतून ऑयल के साथ मिलाकर त्वचा और बालों में लगा सकते हैं।