बाल टेंपरिंग पर ऑस्ट्रेलिया के नए कोच का विवादास्पद बयान, ‘मैं भी बेइमानी करता अगर…’
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नए हेड कोच जस्टिन लेंगर ने हाल ही में हुए बाल टेंपरिंग विवाद पर बेहद ही चौंकाने वाली बात कही है। इस विवाद में सस्पेंड हुए ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर कैमरून बैनक्राफ्ट से सहानुभूति जताते हुए लेंगर ने कहा कि जब शुरुआत में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेला था, अगर उस वक्त कोई सीनियर खिलाड़ी उन्हें चीटिंग करने के लिए निर्देश देता तो वह भी बेइमानी कर सकते थे। उन्होंने कहा कि वह यह बात समझ सकते हैं कि किस तरह से बैनक्राफ्ट इस विवाद में फंसे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेल चुके लेंगर ने कहा कि वर्तमान समय और उनके समय में यह अंतर है कि उनके वक्त इस तरह के आइडिया को कप्तान एलन बॉर्डर और कोच बॉब सिम्पसन कभी भी मंजूरी नहीं देते। लेंगर ने एक न्यूज चैनल में कहा, ‘अगर बॉर्डर मुझे बाल टेंपरिंग करने को कहते तो मैं कर देता।’
रिपोर्ट्स के मुताबिक लेंगर ने कहा, ‘मैं भी टेंपरिंग कर देता क्योंकि मेरे मन में डर होता कि अगर नहीं किया तो क्या होगा। अंतर यह है कि एलन बॉर्डर ने मुझसे कभी भी ऐसा करने को नहीं कहा और बॉबी तो मुझे मार ही देते। वह ऐसे किसी भी व्यक्ति की जान ले लेते जो इस गेम की बदनामी करता। मुझे इस बात पर विश्वास नहीं होगा कि इस तरह का फैसला कैमरून ने खुद लिया होगा।’
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग मामले में क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने स्मिथ और वार्नर पर एक-एक साल का जबकि बैनक्राफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगा रखा है। टीम के कोच डैरेन लेहमन ने भी बाद में सीरीज समाप्त होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि स्मिथ और वार्नर को उनके क्लबों ने ग्रेड क्रिकेट में खेलने की इजाजत दे दी गई है। आईसीसी ने कहा कि स्मिथ और वार्नर को सिडनी में ग्रेड क्रिकेट खेलने की अनुमति मिल गई है जबकि बाल टेम्परिंग के अन्य दोषी खिलाड़ी कैमरून बेनक्राफ्ट पर ग्रेड क्रिकेट में खेलने को लेकर अभी फैसला होना बाकी है।