बिजनेस में बढ़ाना चाहते हैं प्रोडक्ट सेल तो अपनाएं वास्तु के ये उपाय
वास्तु शास्त्र या वास्तु विज्ञान हमें सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा की महत्ता के बारे में समझाता है। सकारात्मक ऊर्जा के रहने से घर में खुशहाली और करियर में सफलता आती है वहीं अगर नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगे तो दुख और अशुभ क्रियाएं होने लगती हैं। यही बुरी ऊर्जा घर और करियर में वास्तु दोष को जन्म देती हैं लेकिन इसका कारण हमें कभी नहीं पता लग पाता है। ऐसा माना जाता है कि किसी स्थान पर एकदम छोटे बच्चे जाते ही रोने लगें तो उसे वास्तुदोषित माना जाता है, इसके साथ किसी बंद पड़े स्थान पर नहीं जाना चाहिए। ऐसे स्थानों पर नकारात्मक शक्तियां वास करती हैं। जिससे सफलता के योग होते हुए भी सफल नहीं हो पाते हैं। इन सभी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए वास्तु शास्त्र में उपाय बताए गए हैं। करियर में सफलता चाहते हैं तो ये वास्तु के उपाय आपकी सहायता कर सकते हैं।
ऑफिस में दीवार की तरफ पीठ करके बैठना शुभ माना जाता है। इसके साथ ही दीवार पर पहाड़ों की तस्वीर लगाएं, इसके साथ ऐसे स्थान पर बैठें जिसके सामने खुली जगह हो इससे आपके भीतर नए और खुले विचारों का संचार होता है। बिजनेस में यदि वास्तु के अनुसार से बिक्री बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए अपने ऑफिस का उत्तर-पूर्वी भाग हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए। यदि आपका किसी प्रोडक्ट का बिजनेस है तो उत्तर-पश्चिम दिशा में उस प्रोडक्ट को रखें, इससे बिक्री बढ़ सकती है। इसके साथ अपने करियर की ग्रोथ के लिए ध्यान रखें कि बाथरुम के पास अपनी सीट ना लगाएं, ये वास्तु के अनुसार अशुभ माना जाता है।