बिना अनुमति रैली कर रोक दिया ट्रैफिक, बीजेपी विधायक पर पुलिस ने ठोंका पांच मुकदमा

तेलंगाना विधानसभा में हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे बीजेपी विधायक राजा सिंह अक्सर ही अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर राजा सिंह सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार किसी बयान के कारण नहीं, बल्कि बिना पुलिस की अनुमति लिए रैली निकालने और सड़कों पर ट्रैफिक रोकने को लेकर वह खबरों में हैं। राजा सिंह के खिलाफ पुलिस ने बिना अनुमति रैली निकालने और ट्रैफिक जाम करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि पुलिस ने केवल एक मुकदमा नहीं बल्कि पांच पुलिस स्टेशनों पर राजा सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक राजा सिंह भगत सिंह युवा सेना के सदस्य और अध्यक्ष साई राम यादव उर्फ लड्डू यादव और अन्य कुछ लोगों के साथ बुधवार को बेगम बाजार चत्री से तिरंगा रैली निकाल रहे थे। डेक्कन क्रॉनिकल के मुताबिक रैली बिना अनुमति के निकाली गई थी, इसलिए सड़कों पर कोई अन्य व्यवस्था नहीं हो सकी थी, जिसके कारण ट्रैफिक रुक गया था। राजा सिंह के खिलाफ अफजल गंज, शाह इनायत गंज, बेगम बाजार और सैफाबाद पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किए गए हैं।

बता दें कि हाल ही में राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। रविवार (12 अगस्त) की रात उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है और आरोप लगाया कि पार्टी गौरक्षा को लेकर कोई सहयोग नहीं दे रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर कहा था, ‘‘मेरे लिए हिंदू धर्म और गौरक्षा प्राथमिकताएं हैं और राजनीति बाद में आती हैं। गौरक्षा के लिए मैंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। मैं मुद्दा कई बार सदन में लाया लेकिन पार्टी ने मुझे कोई सहयोग नहीं दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं और गौरक्षकों की मेरी टीम सड़कों पर उतरेंगे और राज्य में गौहत्या पर रोक लगाएंगे।’’ राजा सिंह ने ट्विटर पर दिये गये अपने वीडियो संदेश में कहा, “सबलोग ये सवाल कर रह हैं कि आपने मीडिया को इस्तीफा क्यों दिया…मैंने पार्टी को इस्तीफा इसलिए दिया कि मेरी ओर से मोदी जी, हमारी बीजेपी पार्टी को कोई आरोप ना लगाए…ये उद्देश्य से मैंने इस्तीफा दिया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *