बिहार उपचुनावों में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे नीतीश कुमार, मुसलमान वोटर्स को रिझाएंगे
उपचुनावों की तिथि करीब आते ही उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार में भी राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं। एक वक्त विपक्षी दलों का मजबूत चेहरा माने जाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अररिया लोकसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे। अररिया में मुस्लिम मतदाताओं की अच्छी-खासी तादाद है। ऐसे में, माना जा रहा है कि सीएम मुसलमानों को भाजपा के पक्ष में रिझाने की कोशिश करेंगे। इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी भी उनके साथ रहेंगे। राजद के वरिष्ठ नेता मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी। राजद की ओर से राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव खुद चुनाव प्रचार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जहानाबाद विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में भी चुनाव प्रचार करेंगे। यहां से जदयू प्रत्याशी मैदान में हैं। ये दोनों सीटें राजद के पास थीं। नीतीश कुमार के महागठबंधन (राजद और कांग्रेस) से अलग होने के फैसले के बाद भाजपा और जदयू पहली बार चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। ऐसे में, ये सीटें दोनों दलों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। बता दें कि राजद लालू यादव के बिना चुनाव मैदान में उतर रहा है।
बिहार में लोकसभा और विधानसभा सीटों के लिए 11 मार्च को मत डाले जाएंगे। ‘इकोनॉमिक टाइम्स’ के अनुसार, नीतीश और सुशील कुमार मोदी 7 मार्च को अररिया में चुनाव प्रचार करेंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री 7 मार्च को अररिया का दौरा करेंगे। दोनों वहां दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। अररिया प्रतिष्ठा का मुकाबला हो गया है, क्योंकि हमारा गठबंधन यह सीट राजद से छीनना चाहता है। मुख्यमंत्री 8 मार्च को भभुआ में एक रैली करेंगे। इसके अलावा, जहानाबाद में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।” नीतीश कुमार की मौजूदगी से एनडीए के चुनाव प्रचार को मजबूती मिलने की बात कही जा रही है। मुस्लिम समुदाय के बीच भी सीएम एक लोकप्रिय चेहरा हैं। ऐसे में, उनकी मौजूदगी से सीमांचल में राजद के यादव-पिछड़ी-मुस्लिम मतदाताओं के गठजोड़ में सेंध लगाने में मदद मिलने की उम्मीद है। बता दें कि लालू यादव के जेल में होने के कारण तेजस्वी यादव अररिया में लगातार कैंप कर रहे हैं। बताया जाता है कि सुशील कुमार मोदी अररिया, भभुआ और जहानाबाद में रोड शो भी करेंगे।