बिहार चुनाव से पहले नीतीश का बड़ा दांव, क्रिकेटर ईशान किशन के पिता को पार्टी में सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने रविवार को एक दांव चलते हुए क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडेय को पार्टी में अहम जिम्मेदारी सौंप दी है.
ईशान किशन के पिता को जदयू में मिली बड़ी जिम्मेदारी.
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव इसी साल सितंबर-अक्टूबर के महीने होने वाले है. इस चुनाव के लिए राजनीतिक दलें अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है. इस बीच रविवार को बिहार की सत्ता में काबिज जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने एक बड़ा दांव चला है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी ने क्रिकेटर ईशान किशन (Ishan Kishan) के पिता प्रणव पांडेय को अपनी पार्टी में एक अहम जिम्मेदारी सौंपी है. ईशान किशन के पिता प्रणव पांडेय को जदयू में राजनीतिक सलाहकार बनाया गया है. मालूम हो कि ईशान के पिता पिछले साल 27 अक्टूबर को जदयू में शामिल हुए थे. अब चुनाव से ठीक पहले उन्हें राजनीतिक सलाहकार बनाया जाना एक बड़ी रणनीति के तहत किया गया फैसला बताया जा रहा है.
जदयू ने रविवार को ईशान किशन के पिता प्रणव पांडेय को पार्टी को राजनीतिक सुझाव देने वाली महत्वपूर्ण कमेटी में जगह देते हुए राजनीतिक सलाहकार बनाया है. राजनीतिक सलाहकार बनाए जाने के बाद प्रणव पांडे बेहद उत्साहित नजर आए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “पार्टी ने मुझे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है, जिसे पूरा करने के लिए मैं कोई कोर कसर नहीं छोड़ूगा.”
जदयू ने अलग-अलग जिलों से 281 लोगों को बनाया राजनीतिक सलाहकार
दरअसल जदयू ने रविवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बनाए गए राजनीतिक सलाहकारों की लिस्ट साझा की. इस लिस्ट में 281 लोगों के नाम है. इसी लिस्ट में नवादा जिले से ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडे को राजनीतिक सलाहकार बनाए जाने की घोषणा की गई है. लिस्ट में उनका नाम 144वें नंबर पर दर्ज है

मैं नीतीश जी के काम से प्रभावित, जो जिम्मेदारी मिली है, उसे पूरा करूगाः प्रणव पांडे
प्रणव पांडे ने आगे कहा कि मैंने जब से राजनीति में रुचि ली हूं नीतीश कुमार के काम को देख मैं बेहद प्रभावित हुआ हूं. यही वजह है कि मैंने जेडीयू में शामिल होने का फैसला लिया था. अब मुझे चुनाव से पहले अहम जिम्मेदारी भी मिल गई है जिसे मुझे पूरा करना है.
भूमिहार जाति को संदेश देने की कोशिश
मालूम हो कि ईशान किशन भूमिहार जाति से आते हैं. अब उनके पिता को अपनी पार्टी में अहम जिम्मेदारी सौंपते हुए जदयू ने भूमिहार समाज को आगे बढ़ाने वाला संदेश दिया है. प्रणव पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी के काम-काम को आगे बढ़ाने में यदि चुनाव के समय जरूरत होगी तो ईशान किशन भी प्रचार करते दिखेंगे.