बिहार: ताजिया जुलूस पर बिजली का तार गिरने से 2 की मौत, 20 जख्मी, 4 लाख मुआवजा का एलान

बिहार के भागलपुर में ताजिया जुलूस पर बिजली का गिर जाने से दो जनें मो . अजरुल (40) और मो . कामरान ( 18 ) की मौके पर ही झुलस कर  मौत हो गई और 20 जनें बुरी तरह जख्मी हो गए।। इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने लाशों को सड़क पर रख सड़क जाम कर दिया और पहलाम रोक दिया। घायलों को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। एसएसपी मनोज कुमार के मुताबिक इस सिलसिले में थाना लोदीपुर में एफआईआर दर्ज की गई है। हादसे की  सूचना मिलते ही डीएम आदेश तितमारे और एसएसपी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और जांच कराने का भरोसा देते हुए  बिजली महकमा के दोषी अधिकारी कर्मचारी पर कार्रवाई करने की बात कहीं। मृतकों के परिवार को आपदा कोष से 4–4 लाख रुपए की मदद देने का ऐलान किया तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ और आवाजाही शुरू हो सकी

जिन जख्मियों का इलाज जेएलएन भागलपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में हो रहा है उनके नाम है एनाज़ुल , मिंटू , निसार , बीबी नाजनी , शहजादी ,  मो . ऐजाजत। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक  दरअसल देर शाम ताजिया जुलूस लोदीपुर इलाके से गुजर रहा था। अचानक बिजली महकमा ने लाइन चालू कर दी। ताजिए की ऊँचाई की वजह से तार में टकरा गया।  और 11 हजार केवीए का  नंगा तार  देखते ही देखते टूट कर गिर गया। गिरते ही अफरातफरी मच गई। और हादसा हो गया।  भागलपुर के डीएम वाकए के बाद अपने आवास पर वरीय अधिकारियों और बिजली महकमा के साथ इस मुद्दे पर आपात बैठक कर रहे है। दोषी पर तत्काल कार्रवाई होनी तय है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *