बिहार में सवर्ण सेना ने मनोज तिवारी को दिखाए काले झंडे, बीजेपी नेताओं की बढ़ी मुसीबत
सासारामः बिहार में एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ सवर्ण समाज लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. सवर्ण सेना ने एक्ट के विरोध और सर्वर्णों को भी आरक्षण की मांग कर रहे हैं. अब सवर्ण सेना के लोग बीजेपी नेताओं के पीछे पर गए हैं. अब बीजेपी नेताओं को खुला विरोध किया जा रहा है. यही नहीं उन्हें बीच सड़क पर रोक उन्हें काला झंडा दिखा कर गहरा विरोध जताया जा रहा है.
बिहार में बीजेपी के कई नेताओं को इस मुसीबत का समाना करना पड़ रहा है. पहली घटना केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे के साथ हुई थी. वहीं, शनिवार को सुशील मोदी को भी ऐसी परिस्थिति से गुजरना पड़ा था. वहीं, रविवार को पहले नित्यानंद को भी काला झंडा दिखाया गया था. तो अब इस सूची में बीजेपी नेता और गायक मनोज तिवारी का नाम भी शामिल हो गया है.
मनोज तिवारी को सवर्ण सेना के लोगों का विरोध अपने ही गांव भभुआ में देखने को मिला. सवर्ण सेना के लोगों की नाराजगी अपने ही घर पर मनोज तिवारी को झेलनी पड़ी. उन्हें भभुआ के साथ-साथ सासाराम में भी विरोध झेलना पड़ा यही नहीं उन्हें काला झंडा दिखाकर विरोध जताया जा रहा था.