बिहार: राज्य में शांति के लिए नीतीश कुमार ने दरगाह पर चढ़ाई चादर, कव्वाली का लिया आनंद

पंकज श्रीवास्तव

कहते हैं बिहार के मनेर दरगाह पर चादर चढ़ाने वाले की हर मनोकामना पूरी हो जाती है। शायद यही कारण हर साल यहां आने वालों की भीड़ लगी होती है। मख्दुम सुल्तान-ए-हिन्द हजरत शेख कमालुद्दीन अहमद यहिया मनेरी रमातुल्लाह अलैह के 749वें उर्स के मौके पर आज सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे और चादर चढाई और सूबे में खुशहाली की मन्नत मांगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर मनेर खानकाह में करोड़ों की लागत से बने दारूल उलूम शरफूद्दीन अहमद यहिया मनेरी मदरसा और शम्मा खाना का भी उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद सीएम ने थोड़ी देर तक सबके साथ बैठकर सूफियाना कव्वाली का भी आनंद उठाया। उसके बाद मुख्यमंत्री मख्दुम शाह मनेरी के मजार पहुंचे और मनेरी के मजार पर चादरपोशी कर राज्य और देश में अमनचैन की दुआ मांगी।

मुख्यमंत्री ने उर्स मेले की सराहना की और कहा कि मनेर मजार एक पर्यटन स्थल है। जहां उर्स के मौके पर ना सिर्फ बिहार से बल्कि दूसरे राज्यों और देशों से भी अकीतमंद आते हैं और चादरपोशी कर अपनी और अपने परिवार की सलामती की दुआ मांगते हैं। इस मौके पर मनेर पूर्व विधायक सूर्यदेव त्यागी, जिलाधिकारी कुमार रवि, एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी पश्चिमी रविंद्र कुमार, एसडीओ संजीव कुमार, डीसीएलआर वृंदा लाल , मनेर वीडियो वीरेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी अंजू सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *