बिहार: सुल्तानगंज में अगुवानी पुल का स्लैब और पिलर हुआ ध्वस्त, तीसरी बार धड़ाम हुआ ये ब्रिज
बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में अगुवानी पुल का 9 नम्बर का पाया स्लैब और पिलर के साथ शनिवार की सुबह गंगा नदी में समा गया. स्थानीय लोगों ने कहा कि यह पुल तीसरी बार गिरा है. बावजूद इसके निष्पक्ष जांच नहीं हो पा रही है.
गंगा नदीं में बाढ़ और तेज बहाव से पिलर संख्या 9 के ऊपर का स्ट्रक्चर का कुछ हिस्सा अचानक ढह कर पानी में समा गया. स्ट्रक्चर जब पानी में गिरा तो लोग वहां पहुंचे. लोगों ने कहा कि यब पुल फिर गिर गया.
सुल्तानगंज में गिरा था पुल
30 अप्रैल 2022 के रात में हवा के झोंके से पिलर संख्या पांच गिरा था. 4 जून 2023 को सुल्तानगंज से खगड़िया के अगुवानी गंगा घाट पर निर्माणाधीन पुल के पिलर नंबर 10, 11 और 12 अचानक गिरकर नदी में बह गए थे. पुल गिरने की घटना बिहार में सियासी बवाल खड़ा कर दिया था. पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने एक दूसरे पर सवाल खड़े किए थे.
दरअसल, पुल गिरने की घटना भवन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की ओर संकेत करता है. पुल गिरने की घटना, निर्माण कार्य में खराब गुणवत्ता वाला मेटेरियल का उपयोग और भूमि जांच में गड़बडी की बात को उजागर करता है और इस तरह की घटना बिहार के सरकारी सिस्टम पर सवालिया निशाना है.