बिहार : BJP उम्मीदवारों का चयन 3 सदस्यीय समिति करेगी, जल्द ही होगी घोषणा
पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों में उम्मीदवारों के लिए मंथन जारी है. इस बीच, बिहार प्रदेश भरतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चुनाव समिति की गुरुवार को पटना में हुई बैठक में पार्टी के उम्मीदवारों के चयन के लिए तीन सदस्यीय एक समिति को अधिकृत कर दिया गया है. इस समिति में बिहार प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, प्रेम कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को रखा गया है.
लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव समिति की बैठक के बाद बिहार के मंत्री और बीजेपी नेता नंदकिशोर यादव ने पत्रकारों को बताया कि बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि बैठक में उम्मीदवारों के चयन के लिए एक समिति बनाई गई है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, सुशील मोदी और प्रेम कुमार की शामिल हैं.
उन्होंने कहा, ‘यह समिति सभी वरिष्ठ नेताओं से बात कर उम्मीदवारों का चयन करेगी और उसके बाद केंद्रीय संसदीय बोर्ड के समक्ष अपनी बात रखेगी. केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी.’
उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए जाएंगे. ज्ञात हो कि बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं जिनमें से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल बीजेपी और जेडीयू 17-17, जबकि लोजपा छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.