बीएसएफ ने जवान को दी पीएम मोदी के ‘अपमान’ की सजा, काटा सात दिन का वेतन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करने के आरोप में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान को अजीब सी सजा दी गई है। यहां संबंधित विभाग ने सजा के रूप में उसका सात दिन का वेतन काट लिया। दरअसल जवान पर आरोप है कि उसने पीएम मोदी से जुड़ी चर्चा के दौरान उनके नाम से पहले ‘माननीय’ या ‘श्री’ का इस्तेमाल नहीं किया।
बीएसएफ की नजर में इस गलती को पीएम का अपमान माना गया। घटना पश्चिम बंगाल में नादिया जिले की बीएसएफ 15वीं बटालियन हेडक्वार्टर की बताई जाती है।
तब 21 फरवरी को जीरो परेड के दौरान जवान संजीव कुमार ने ‘मोदी प्रोग्राम’ शब्द का इस्तेमाल किया था। जिसपर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर अनुप लाल भगत ने संजीव कुमार के खिलाफ अनुशात्मक कार्रवाई करने का निर्णय लिया।
संजीव कुमार को सरसरी तौर पर पेश किया गया और बीएसएफ अधिनियम की धारा 40 के तहत ‘दोषी’ पाया गया। मामले में जब BSF के वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य फोर्स के आला अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने इसे गैर जरूरी बताया। BSF के जनरल डायरेक्टर केके शर्मा से बात नहीं की जा सकी।