बीच मैच में क्रिकेटर ने कर दिया संन्यास का ऐलान, कहा- खुद को मैदान पर घसीट रहा था

राजस्थान के विकेटकीपर दिशांत याग्निक ने बीच मैच में ही संन्यास का ऐलान कर दिया। याग्निक ने रणजी ट्रॉफी 2017-18 में झारखंड के खिलाफ चल रहे मैच के दौरान यह बड़ा ऐलान किया। दिशांत याग्निक ने इस मैच में पहली पारी में 34 रन बनाए थे। 34 साल के क्रिकेटर ने अपने करियर में प्रथम श्रेणी के 29, सूची ए के 25 और टी-20 के 22 मैच खेले। राजस्थान के बांसवाड़ा के रहने वाले दिशांत ने साल 2002-03 में क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से अभी तक दिशांत ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 27 रन के औसत के साथ 1307 रन बनाए। मैच के बीच में ही संन्यास लेने के ऐलान पर याग्निक ने कहा कि उन्हें आगे खेलने के लिए कोई प्रेरणा नहीं मिल रही थी।

दिशांत याग्निक ने मीडिया से रूबरू होकर कहा, ‘मेरे लिए अब यह जरूरी हो गया था। मुझे आगे खेलने के लिए कोई प्रेरणा नहीं मिल रही थी। 34 साल की उम्र में आप खुद को रोजाना मैदान में खेलने के लिए घसीट नहीं सकते। इसलिए यह जरूरी था कि मैं अपने जूनियर्स को खेलने का मौका दूं। जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेलते हुए मेरे दिमाग में संन्यास लेने का विचार आया था। मैंने इस बारे में चयनकर्ताओं से भी बात की है और हो सकता है कि यह मेरा आखिरी मैच हो।’

विकेटकीपर-बल्लेबाज दिशांत याग्निक 2011 से 2015 के दौरान आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं, लेकिन ज्यादातर मैचों में याग्निक को बाहर ही बैठना पड़ा था। राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा बनने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए याग्निक ने कहा, ‘रॉयल्स के साथ का समय काफी अच्छा था, लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर आकर आपको कहीं ना कहीं रुकना होता है। आप हमेशा चलते नहीं रह सकते। अब पाने के लिए नया क्या है?’ इसके साथ ही दिशांत याग्निक ने कहा कि वह इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ से भी बात करेंगे और आगे क्या करना है इस बारे में सलाह लेंगे। बता दें कि राहुल द्रविड़ भी राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे। याग्निक ने कहा, ‘मैं अगले दो-तीन के अंदर राहुल द्रविड़ को कॉल करूंगा और हर चीज के लिए उन्हें धन्यवाद दूंगा। उनकी सलाह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, उनकी सलाह मेरे आगे के सफर को आसान बनाने के लिए जरूरी है।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *