बीजेपी के पूर्व सांसद का ऐलान- इस साल 18 दिसंबर से शुरू होगा अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण
अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर साधू-संत कई बार घोषणा कर चुके हैं। इस बार मंदिर बनाने की घोषणा राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण न्यास के प्रमुख सदस्य और पूर्व बीजेपी सांसद राम विलास वेदांती महाराज ने की है। वेदांती ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण इसी साल 18 दिसंबर से शुरू होगा। वेदांती महाराज ने इस बात का ऐलान गोरखपुर में एक निजी कार्यक्रम में किया। इससे पहले राम विलास वेदांती महाराज ने 6 दिसंबर से 2018 से अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य शुरू होने की बात कही थी। बता दें कि 6 दिसंबर वही तारीख है जब 1992 में बाबरी मस्जिद गिराई गई थी। वेदांती महाराज ने कहा कि, ‘शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी एक फार्मूला लेकर हमारे पास आए थे। उसमें कहा गया था कि जहां रामलला जहां विराजमान हैं वहां मंदिर बनाया जाएगा और मस्जिद का निर्माण लखनऊ शिया बहुल क्षेत्र में होगा। इसके लिए हम सभी लोग तैयार हो गए और राम जन्मभूमि के अध्यक्ष गोपाल दास जी ने इसपर हस्ताक्षर भी कर दिया। उन्होंने बताया कि अयोध्या में 18 दिसंबर से राम मंदिन निर्माण कार्य शुरू होगा।’ उन्होंने कहा ”लेकिन, सुन्नी वक्फ बोर्ड और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ ने इस फॉर्मुले का विरोध किया है।’
आपको बता दें कि मंगलवार को ही रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने भी अयोध्या को लेकर कई घोषणाएं की हैं। मनोज सिन्हा ने ऐलान किया कि अयोध्या में राम मंदिर के ढांचे जैसा रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। सिन्हा अयोध्या में 210 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि अयोध्या को इस तरह से विकसित किया जाएगा कि दुनिया के किसी कोने से कोई भी आए तो गर्व से कह सके कि यह श्री राम की जन्मभूमि है। मनोज सिन्हा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर का जैसा डिजाइन बनाया है बिल्कुल वैसा ही रेलवे स्टेशन को बनाया जाएगा।