बीजेपी के मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान- हिंदू धर्म के लिबरल होने का फायदा उठाते हैं फिल्मकार, पहले ‘PK’ बनाई अब ‘पद्मावती’
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर जारी विवाद के बीच अब बीजेपी के मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हिंदू धर्म बहुत लिबरल है, जिसका फायदा फिल्मकार उठाते हैं। गिरिराज ने कहा, ‘फिल्मकार हिंदू धर्म के लिबरल होने का फायदा उठाते हैं। कभी कोई फिल्म बनाते हैं तो कभी कुछ। पहले ‘पीके’ बनाई थी और अब पद्मावती बनाई है।’ उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हमारे आदर्श हैं, अगर उनके चरित्र का देश की स्वतंत्रता के अलावा कोई और दृश्य दिखाया जाएगा तो ये कुबूल नहीं। उसी तरह से महाराणा प्रताप हो गए, शिवाजी हो गए, रानी लक्ष्मीबाई, रानी पद्मावती हमारे आदर्श हैं। उनके शौर्य की गाथा दिखाना, उनकी वेशभूषा भी वैसी ही दिखाना जैसी है, ये तो उचित है, लेकिन इसके अलावा कुछ भी देखना देश को कुबूल नहीं। क्या इन फिल्मकारों ने किसी दूसरे धर्मों के प्रति कभी ऐसे चित्र बनाए हैं, हिंदू धर्म लिबरल है, इसलिए ऐसी फिल्म बना दी जाती हैं। कभी पीके बना देते हैं तो कभी कुछ, ऐसा हमेशा से होते रहा है और अब ये बर्दाश्त नहीं।’