बीजेपी को बड़ा झटका, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
बीजेपी की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष सरदार कुलवंत सिंह बाठ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की भागीदारी वाले एक हालिया कार्यक्रम में अपनी गैर मौजूदगी के मुद्दे को लेकर उन्होंने इस्तीफा दिया है। बाठ ने 25 अक्टूबर को लिखे अपने इस्तीफे में कहा है कि वह दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष के तौर पर इस्तीफा दे रहे हैं क्योंकि वह पिछले कुछ दिनों में पार्टी के कार्यक्रमों में योगदान नहीं कर सके थे। आरएसएस से संबद्ध राष्ट्रीय सिख संगत ने यहां बुधवार को गुरू गोविंद सिंह की 350 वीं जयंती मनाई थी। कार्यक्रम में भागवत और कई केंद्रीय मंत्री शरीक हुए थे।
बाठ ने पीटीआई को बताया कि वह 2004 के अकाल तख्त के एक हुकुमनामे से आबद्ध थे, जिसमें सिखों से राष्ट्रीय सिख संगत द्वारा आयोजित कार्यक्रमों का बहिष्कार करने के लिए कहा गया था। वहीं, दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा कि बाठ के इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, ‘उनका इस्तीफा प्राप्त हुआ है और इस पर कोई फैसला लिया जाना बाकी है।’ गौरतलब है कि बाठ भाजपा में करीब नौ महीने पहले शामिल हुए थे और उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
हालांकि, दिल्ली भाजपा सूत्रों ने बताया कि भाजपा में शामिल होने के बाद भी बाठ शिअद के करीब थे। बाठ ने कहा है कि उन्होंने व्यक्तिगत आधार पर इस्तीफा दिया है और भाजपा या इसके नेताओं के खिलाफ उनकी कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि शिअद में शामिल होने की उनकी कोई योजना नहीं है।