बीजेपी नेताओं की धमकी के बाद तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति तोड़ी, भड़के कमल हासन ने दी तीखी प्रतिक्रिया
जीत के उत्साह में झूमते बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जहां त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति ढहा दी, वहीं अब तमिलनाडु से भी ऐसी खबर आ रही है। यहां भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पेरियार की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी। यह घटना बीजेपी नेताओं की उस धमकी के बाद हुई, जिसमें कहा गया था कि त्रिपुरा में लेनिन के बाद अब तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति का नंबर है। इस घटना के बाद अब राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। जहां लेफ्ट सहित द्रमुक और अन्नाद्रमुक नेताओं ने इसे बीजेपी की नफरत को बढ़ावा देने वाली राजनीति करार दिया वहीं पर अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने ट्विट पर लिखा-सारी मूर्तियों को हटा दो, कोई विरोध नहीं करेगा।
यह घटना तमिलनाडु के वेल्लूर जिले में हुई। यहां समाज सुधार और द्रविड़ आंदोलन की नींव डालने वाले पेरियार की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गई। मूर्ति के सिर वाले हिस्से में चोट पहुंचाई गई। सूचना पर पुलिस ने दो लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दो नशेड़ियों ने मूर्ति तोड़ने की कोसिश की। इसमें एक बीजेपी तो दूसरे के माकपा कार्यकर्ता होने की बात सामने आ रही है। हालांकि अभी दोनों आरोपियों के किसी दल से जुड़े होने की पूरी तरह पुष्टि नहीं हुई है।
इस घटना को लेकर इसलिए बीजेपी घिरती दिखाई दे रही है, क्योंकि तमिलनाडु के बीजेपी नेता एच राजा ने अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर विवादित टिप्पणी करते हुए लेनिन के बाद पेरियार की मूर्ति ढहाने की बात कही थी। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा था- ‘लेनिन कौन है? भारत से उनका क्या रिश्ता है? वामपंथियों का भारत से क्या रिश्ता है? त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा को ध्वस्त कर दिया गया है। आज लेनिन की प्रतिमा, कल तमिलनाडु के ईवीआर रामास्वामी की प्रतिमा को ध्वस्त कर दिया जाएगा।’ बता दें कि ईवीआर रामास्वामी को ही पेरियार के नाम से जाना जाता है।