बीजेपी नेता का ट्वीट- अभी अभी योगी जी ने 1000 दंगाइयों को ठोंका है…

बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के एक ट्वीट पर एक यूजर ने ऐसा कमेंट किया कि उन्होंने जवाब में उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कह दिया कि योगी जी ने अभी-अभी 1000 दंगाइयों को ठोंका है। दरअसल, दिल्ली में अंकित सक्सेना के मर्डर केस पर बग्गा ने सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए उन्हें ट्वीट किया था, ‘यह बहुत की शर्म की बात है कि अंकित सक्सेना के परिवार को अभी तक दिल्ली के मुख्यमंत्री ने किसी भी तरह का मुआवजा देने का ऐलान नहीं किया है।’ बग्गा के इस ट्वीट पर एक यूजर ने इशारों-इशारों में कह दिया कि बीजेपी के नेता दंगा करवाना चाहते हैं। यूजर ने ट्वीट किया, ‘भाई तू कुछ भी कर ले दंगे नहीं होंगे अब।’ इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘सही कह रहे हो भाईजान। अभी-अभी योगी जी ने 1000 दंगाइयों को ठोका है, किसी के बाप की हिम्मत नहीं है इसके बाद दंगा कर दे।’
दरअसल, केजरीवाल की ओर से अभी तक अंकित के परिवार के लिए किसी भी तरह के मुआवजे का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। जबकि उन्होंने ट्वीट कर इस मामले की कड़ी निंदा की थी और बताया था कि उन्होंने अंकित के पिताजी से बात भी बात की है। केजरीवाल ने ट्वीट किया था, ‘अंकित के पिताजी से बात की। जो हुआ उसकी जितनी निंदा करें उतनी कम है। अंकित को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली सरकार बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी। हम हर सम्भव कोशिश करेंगे कि दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा हो। भगवान अंकित के परिवार को शक्ति दे। इस संघर्ष में हम उनके साथ हैं।’ वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी इस मामले पर केजरीवाल सरकार पर उंगली उठाई थी और अंकित के परिवार को सुरक्षा देने की मांग की थी। इसके अलावा तिवारी ने अंकित के परिवार के लिए एक करोड़ के मुआवजे की भी मांग की थी।