बीजेपी नेता का दावा, अमित शाह की रैली में जुटे 5 लाख लोग, शख्स बोला- फिर कुर्सियां क्यों रह गईं खाली?
शनिवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रैली को संबोधित किया। रैली के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल इकाई के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया कि, “आज कोलकाता में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी को सुनने आए पांच लाख से ज्यादा लोगों ने ये प्रमाणित कर दिया कि शोनार बांग्ला के निर्माण हेतु पश्चिम बंगाल हर कदम पर बीजेपी के साथ खड़ा है।” साथ ही उन्होंने कहा कि लाखों लोगों का जनसैलाब कोलकाता की सड़क पर उमड़ा है। अगली बार पश्चिम बंगाल में भी भाजपा की सरकार बनेगी। उनके इस ट्वीट पर यूजर्स ने रिट्वीट करते हुए पूछा कि जब इतने लोग अाए थे तो कुर्सियां खाली क्यों रह गई? एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि कैलाश जी, पांच लाख लोगों का समावेश हो…इतनी जगह मायो रोड पर नहीं है!
गजब की गप्प मारी 5 लाख लोग थे फिर भी आगे की कुर्सियां खाली
— Sudhir Yadav (प्रतापगढ़ी) (@India000Sudhir) August 11, 2018
कैलाश विजयवर्गीय के ट्वीट पर कुछ लोगों ने उनका साथ देते हुए तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा।
हां भाई कैलाश विजयवर्गीय जी आज की रैली से यह साबित हो गया कि देशद्रोहियों का पैर वीरों की धरती बंगाल से उखड़ चुका है थक हार कर ममता जी ने पोस्टर वार शुरू कराया हम लोगों ने भी देखा अमित शाह जी के स्टेज के पास तक देशद्रोहियों ने अपना बैनर लगाया था यह हताशा की निशानी है
— Rajput Hareram Singh Adv (@HareramAdv) August 11, 2018
इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय ने एक ट्वीट कर कहा कि आज बंगाल की धरती पर अमित शाह ने युवाओं को जागरूकता संदेश दिया।
“युवा स्वाभिमान समावेश रैली”
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @AmitShah जी का युवाओं को जागरूकता का सन्देश #BJPForSonarBangla@BJP4India @BJP4Bengal @BJYM @poonam_mahajan@DilipGhoshBJP pic.twitter.com/VxhO61dc9s— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) August 11, 2018
बता दें कि रैली में अमित शाह विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। एनआरसी मुद्दे पर कांग्रेस और ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार किया। कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के विरोध के बावजूद घुसपैठियों की पहचान के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरा करने को प्रतिबद्ध है। हमारी यह प्रतिबद्धता है कि सभी घुसपैठियों की एक-एक कर पहचान करें। आज उन्हीं बांग्लादेशी घुसपैठियों का इस्तेमाल तृणमूल अपने वोटबैंक के लिए कर रही है। लेकिन हम भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं, हमारे लिए देश पहले आता है, बाद में वोटबैंक।