बीजेपी में आएंगी तीन तलाक से लड़ने वाली शायरा बानो, ताम-झाम के साथ सदस्य बनाएगी पार्टी

तीन तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कानूनी जंग लड़ने वाली शायरा बानो भारतीय जनता पार्टी की सदस्य बनने वाली है। शुक्रवार (6 जुलाई) को उनकी इस घोषणा के साथ उनके अगले कदम को लेकर लगाये जा रहे कयास अब खत्म हो गये हैं। भारतीय जनता पार्टी बीजेपी में उनकी सदस्यता को ताम-झाम के साथ पेश कर रही है। बीजेपी ये संदेश देने की कोशिश कर रही है बीजेपी को मुस्लिम विरोधी करार देने वाले आरोप निराधार और ढकोसला है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा, “एक सख्त मैसेज उन लोगों को दिया गया है जो समझते हैं कि हमारी पार्टी एंटी मुस्लिम है, बीजेपी में उनका आना उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो हमें साम्प्रदायिक बताते हैं, हम लोग धर्म के आधार पर अपने सदस्यों में भेद नहीं करते हैं।”

अजय भट्ट ने कहा कि इस महीने के आखिर में दिल्ली में एक समारोह होगा उसी दौरान शायरा बानो का पार्टी में स्वागत किया जाएगा। वहीं कांग्रेस ने इस कदम को बीजेपी का राजनीतिक कदम बताया है। कांग्रेस ने कहा कि 2019 में महिला मुस्लिम वोटरों को अपनी ओर खींचने के लिए बीजेपी ने ये कदम उठाया है। बता दें कि शायरा बानो उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के काशीपुर की रहने वाली है। शायरा बानो तब सुर्खियों में आई थी जब 2016 में उन्होंने मुस्लिम समाज में प्रचलित तीन तलाक की प्रथा को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। इस प्रथा के तहत कोई भी मुसलमान तीन बाहर महज ‘तलाक’ शब्द बोलकर अपनी पत्नी को तलाक दे सकता था। अगस्त 2017 में एक अहम फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को असंवैधानिक करार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *