बीजेपी सांसद का बयान- आदिवासियों ने दारू और रेडियो में उड़ा दिए पैसे

झारखंड के रांची से भाजपा सांसद रामटहल चौधरी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों ने एचईसी से मिले पैसों को दारू और रेडियो में उड़ा दिया। आदिवासी रोज रेडियो खरीदते थे और शराब के नशे में रेडियो तोड़ देते थे। आदिवासियों की इन्हीं हरकतों से उनके पास अब ना तो पैसे बचे हैं और ना ही रेडियो। भाजपा सांसद ने दावा किया कि एचईसी की स्थापना के समय सामान्य वर्ग और आदिवासी समुदाय, सबकी नियुक्ति की गई। इसमें सामान्य लोगों को ने पैसे बचाकर खुद को स्थापित कर लिया। उन्होंने अपने बच्चों को पढ़ाया-लिखाया। मगर इस दौरान आदिवासियों ने शराब के नशे में खुद को बर्बाद कर लिया। बीते शनिवार (11 अगस्त, 2018) भाजपा प्रदेश मुख्यालय में रामटहल चौधरी ने कहा कि लोगों की सोच और क्रियाकलाप से ही आर्थिक विकास होता है।

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। सांसद ने कहा कि आजादी से बाद से अब तक कांग्रेस ने पिछड़ों वर्ग का सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। मगर सत्ता में आई भाजपा ने उन्हें, उनका हक दिया। सांसद ने आगे कहा, ’60 सालों से पिछड़ा आयोग गठित किए जाने की मांग की जा रही थी, मगर कांग्रेस ने कभ इसपर ध्यान नहीं दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा शक्ति के चलते पिछड़ी जाति आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया। अब पिछड़ी जाति के छात्रों, युवाओं और महिलाओं को कई क्षेत्रों में लाभ मिलेगा। पिछड़ा वर्ग आयोग में करीब 130 जातियों को शामिल किया गया है। शिक्षा के स्तर और आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के लोगों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। ताकि उन्हें भी महत्वपूर्ण योजना का लाभ मिल सके।’

रामटहल चौधरी के मुताबिक, उनकी यह मांग भी है कि एसटी-एससी मंत्रालय की तरह की पिछड़ा मंत्रालय का भी गठन किया जाए। पिछड़े वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए। इस दौरान प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछड़ें वर्ग का दर्द समझा। तभी जाकर पिछड़ी जाति आयोग को संवैधानिक दर्जा मिल पाया। पीएम ने देश के 50 फीसदी पिछड़े वर्ग को सम्मान दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *