बीजेपी सांसद ने कहा- बिहार में बन रहा पाकिस्तान, कब से कह रहा हूं, सरकार सुन ही नहीं रही
बिहार के एक और बीजेपी सांसद ने विवादास्पद बयान दिया है। बीजेपी नेता गोपाल नारायण सिंह ने कहा, ‘मैं लंबे समय से इस मुद्दे को उठा रहा हूं कि किशनगंज, कटिहार और अररिया धीरे-धीरे पाकिस्तान बनता जा रहा है। लेकिन, सरकार की निष्क्रियता, सोच और वोट बैंक की राजनीति बिहार को तबाही के किनारे पर लाकर खड़ा कर दिया है।’ बिहार के तीनों जिले नेपाल और बांग्लादेश के बेहद समीप हैं। भाजपा सांसद के बयान पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मुकेश ने ट्वीट किया, ‘मैं इनका समर्थन करता हूं। सीमांचल की जननांकीय स्थिति को आईएसआई प्रयोजित बांग्लादेशी आक्रांताओं द्वारा धीरे-धीरे बदला जा रहा है। मुझे अभी भी याद है कि बीजेपी ने 80 के दशक में भी इस मुद्दे को कई बार उठाया था। लेकिन, वह सब वोट बैंक की राजनीति थी!’ अवतार ने लिखा, ‘लोगों को डरा कर चुनाव जीतना…कितने दिनों तक यह ड्रामा चलेगा।’ राज बोस ने ट्वीट किया, ‘बिहार में आपकी सरकार क्या कर रही है? क्या वे भारत में एक और पाकिस्तान बनाने में उनकी मदद कर रहे हैं?’ भारत ने लिखा, ‘यह बहुत ही शर्म की बात है कि भारतीय लोकतंत्र में वोट बैंक नामक चीज अब भी है। कुछ लोग धर्म और जाति के आधार पर वोट भी डालते हैं।’ उज्ज्वल त्रिपाठी ने ट्वीट किया, ‘बिहार में आप ही लोग सरकार में हैं। केंद्र में भी चार साल से आप ही लोग राज कर रहे हैं। माननीय बीजेपी सांसद अपनी शिकायत आखिर किससे कर रहे हैं? लगता है कि इनकी सरकार ही नहीं चाहती कि देश विरोधी गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगे। आखिर वोट किस नाम पर मांगे जाएंगे?’
Have been raising this issue since long that Kishanganj, Katihar & Araria (all in Bihar) are slowly turning into Pakistan but govt’s inaction, thinking & vote bank-politics has pushed Bihar towards the brim of destruction: Gopal Narayan Singh, BJP MP pic.twitter.com/6A8F60i6Pi
— ANI (@ANI) March 16, 2018
बता दें कि इससे पहले अररिया लोकसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की जीत पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने राजद की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अररिया आतंकवादियों का गढ़ बन जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा था, ‘अररिया केवल सीमावर्ती इलाका नहीं है। यह सिर्फ नेपाल और बंगाल से भी जुड़ा नहीं है। उन्होंने एक कट्टरपंथी विचारधारा को जन्म दिया है। यह बिहार के लिए ही नहीं देश के लिए भी खतरा है। अररिया आतंकियों का गढ़ बनेगा।’ इससे पहले गिरिराज सिंह ने एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें आरजेडी उम्मीदवार के जीतने के बाद कुछ युवा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे। उनके बयान पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी। उन्होंने कहा था, ‘पूरे देश के आतंकवादी बीजेपी के दफ्तर में बैठते हैं। जनता ने जवाब दिया है, इसलिए बौखलाए हैं। बिहार और उत्तर प्रदेश की जनता रास्ता दिखा रही है। वाणि को वश में रखें। अररिया की जनता से माफी मांगे, नहीं तो वर्ष 2019 में जनता माफ नहीं करेगी