बीते 6 महीने में 15.8 प्रतिशत बढ़ा डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, सरकारी खजाने में आए 3.86 लाख करोड़
भारत का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन अप्रैल से सितंबर के बीच 15.8 प्रतिशत बढ़कर 3.86 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वित्त मंत्रालय ने कहा कि ऐसा डायरेक्ट टैक्स के दायरे में इजाफे के कारण हुआ। अब तक आ चुका डायरेक्ट टैक्स मौजूदा वित्त वर्ष के 9.80 लाख करोड़ रुपये के बजट अनुमान का 39.4 प्रतिशत है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष में सितंबर तक के आंकड़ों से पता चलता है कि कुल टैक्स कलेक्शन 3.86 लाख करोड़ रुपये का रहा है जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 15.8 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह सितंबर तक एडवांस टैक्स कलेक्शन 1.77 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले साल की समान अवधि से 11.5 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान कॉरपोरेट आयकर का अग्रिम संग्रह 8.1 प्रतिशत और निजी आयकर का अग्रिम संग्रह 30.1 प्रतिशत बढ़ा है। मंत्रालय ने बताया कि अप्रैल से सितंबर के दौरान 79,660 करोड़ रुपये का रिफंड दिया गया है। इस दौरान सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 10.3 प्रतिशत बढ़कर 4.66 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।